जीत के साथ सुपर-8 में पहुंचा बांग्लादेश:नेपाल को 21 रन से हराया, तंजीम को 4 विकेट; ​​​​​​​मुस्तफिजुर रहमान को 3 सफलता

टी-20 वर्ल्ड कप के 37वें मैच में बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रन से हराकर सुपर-8 के लिए क्वालिफाई कर लिया है। किंग्सटाउन के अर्नोस वेल ग्राउंड में नेपाल ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश 19.3 ओवर में 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में नेपाल 19.2 ओवर में 85 रन ही बना सकी।

बांग्लादेश की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए तंजीम हसन ने 4 विकेट लिए। वहीं, कप्तान शाकिब अल हसन ने 17 रन बनाए।

1. मैच विनर
तंजीम हसन- बांग्लादेश के लिए 4 ओवर में 4 विकेट लिए। इस दौरान महज 7 रन दिए। नेपाल के टॉप बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाकर बांग्लादेश को मैच में पूरी तरह ला दिया।

2. जीत के हीरो

  • मुस्तफिजुर रहमान- 4 ओवर में 7 रन दिए और 3 विकेट लिए। आखिरी 2 ओवर में जब नेपाल को 22 रन की जरूरत थी, तब 19वां ओवर लेकर आए और मेडन दिया। आखिरी बॉल पर सेट बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी पवेलियन भेज दिया।
  • शाकिब अल हसन- शाकिब ने आखिरी ओवर में 22 रन का बचाव किया। साथ ही 2 विकेट लेकर नेपाल को रनआउट कर दिया। वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन (17) भी बनाए।

3. टर्निंग पॉइंट
17वें ओवर में कुशल मल्ला का विकेट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। 28 के स्कोर पर 5 विकेट गिर जाने के बाद कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 52 रन की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप की बदौलत नेपाल मैच में वापसी कर चुका था। हालांकि, मुस्तफिजुर रहमान आए और उन्होंने 17वें ओवर में मल्ला का विकेट दिलाया।

4. बांग्लादेश की जीत के कारण

  • शानदार फील्डिंग- बांग्लादेश के प्लेयर्स ने शानदार फील्डिंग की। टीम ने 7 विकेट कैच आउट के जरिए निकाले।
  • अनुशासित बॉलिंग- बांग्लादेश के बॉलर्स ने अनुशासन के साथ बॉलिंग की। तंजीम हसन ने लगातार सही लाइन लेंथ रख 4 विकेट निकाले। वहीं, मुस्तफिजुर ने 19वें ओवर में शानदार बॉलिंग करते हुए नेपाल को 1 रन भी नहीं बनाने दिया।
  • बॉलर्स ने बैटिंग की रन जोड़े- बांग्लादेश के सभी बल्लेबाजों के जल्दी पवेलियन लौट जाने के बाद टीम के बॉलर्स ने रन बनाने का मोर्चा संभाला। 9वें विकेट के लिए रिशाद हुसैन और तस्कीन अहमद ने 13 रन बनाए। वहीं, आखिरी विकेट के लिए मुस्तफिजुर रहमान और तस्कीन अहमद ने साथ 18 रन जोड़े, जो कि मैच में टीम की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

5. फाइटर ऑफ द मैच
कुशल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी टीम के फाइटर ऑफ द मैच रहे। दोनों ने साथ 52 रन की साझेदारी की। वे 28 रन पर 5 विकेट के स्कोर से टीम को 78 रनों तक लेकर गए।

बांग्लादेश की पारी: टीम ने लगातार विकेट खोए
बांग्लादेश के प्लेयर्स ने लगातार विकेट खोए। पारी की शुरुआत तंजीद हसन और लिटन दास ने की। तंजीद मैच की पहली ही बॉसल पर अपना विकेट दे बैठे। इसके बाद दूसरे ओवर में कप्तान नजमुल हुसैन शांतो भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। लिटन दास और तौहीद ह्रदॉय भी पावरप्ले में 10 और 9 रन बनाकर आउट हुए।

चार विकेट गिर जाने के बाद शाकिब अल हसन और महमदुल्लाह ने पारी संभाली। दोनों ने साथ 20 बॉल में 22 रन की साझेदारी की। हालांकि, 9वें ओवर में कंफ्यूजन के चलते महमदुल्लाह आउट हो गए। इस विकेट के बाद लगातार विकेट गिरते चले गए। शाकिब 1रन, जाकेर अली 12 रन, तंजीम हसम 3 रन, रिशाद हुसैन 13 रन और मुस्तफिजुर रहमान 3 रन बनाकर आउट हुए।

तस्कीन अहमद 12 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम 106 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

नेपाल के 4 बॉलर्स (सोमपाल कामी, दीपेंद्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने और रोहित पौडेल) को 2-2 विकेट मिले।

नेपाल की पारी: तस्कीन ने मौका नहीं दिया, फिनिश खराब
नेपाल के लिए पारी की शुरुआत खराब रही। टीम पावरप्ले में ही 4 विकेटखो दिए। कुशल भुर्टेल 4 रन, आसिफ शेख 17रन, अनिल साह 0 रन और कप्तान रोहित पौडेल 1 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं, संदीप जोरा भी 1 रन बना सके।

कुसल मल्ला और दीपेंद्र सिंह ऐरी ने साथ 52 रन की साझेदारी की। मल्ला के विकेट के बाद पारी लड़खड़ा गई। गुलशन झा 0 रन और सेट बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी 25 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी 2 ओवर में कोई बड़े हिट नहीं लगा सका। सोमपाल कामी भी 0 रन बनाकर आउट हो गए और शाकिब ने फिर अविनाश बोहरा को भी आउट कर दिया। टीम 85 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश की ओर से तंजीम ने 4 विकेट लिए। वहीं, मुस्तफिजुर को 3 विकेट और शाकिब अल हसन को 2 सफलता मिली। जबकि तस्कीन अहमद ने इकलौता विकेट गुलशन झा का लिया।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान),
 कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेट कीपर), अनिल साह, दीपेंद्र सिंह ऐरी, कुशल मल्ला, गुलशन झा, सोमपाल कामी, संदीप जोरा, संदीप लामिछाने और अविनाश बोहरा।बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजीद हसन, लिटन दास (विकेट कीपर), शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह, जेकर अली, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन और मुस्तफिजुर रहमान।