ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 का पांचवां मुकाबला आज डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच रात 8 बजे से सेंट लूसिया के डैरेन सैमी स्टेडियम में खेला जाएगा।
विकेटकीपर
विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर, क्विंटन डी कॉक, हेनरिक क्लासन और फिल सॉल्ट को चुन सकते हैं।
- जोस बटलर ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 146.77 की स्ट्राइक से 91 रन बनाए हैं। अब तक खेले 121 टी-20 मैचों में उन्होंने 145.55 की स्ट्राइक रेट से 3141 रन बनाए हैं। वहीं, एक शतक और 23 अर्धशतक जड़ चुके हैं। IPL 2024 के 11 मैचों में उन्होंने 140.78 की स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक भी शामिल हैं।
- क्विंटन डी कॉक ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले पांच मैचों में 137.07 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। पहले मैच में 27 गेंदों पर 20 रन बनाए। अब तक खेले 88 इंटरनेशनल मैचों में 138.06 की स्ट्राइक रेट से 2463 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और 15 अर्धशतक शामिल है। वहीं हाल ही में संपन्न IPLके 16 मैचों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक भी शामिल है।
- हेनरिक क्लासन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 108.00 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के खेले पहले मैच में 22 गेंदों में 19 रन बनाए। टी-20 इंटरनेशनल के खेले 48 मैचों में 140.91 की स्ट्राइक रेट से 830 रन बनाए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न IPL के 16 मैचों में 171.07 की स्ट्राइक रेट से 479 रन बनाए हैं। जिसमें चार शतक भी शामिल है।
- फिल साल्ट ने टी-20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के टॉप स्कोरर हैं। अब तक खेले 5 मैचों में 157.00 की स्ट्राइक रेट से 147 रन बनाए हैं। वहीं अब तक खेले 28 टी-20 मैचों में 169.13 की स्ट्राइक रेट से 844 रन बनाए हैं। वह 2 शतक और 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं। IPL 2024 के 12 मैचों में उन्होंने 182.00 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए हैं। जिसमें 4 अर्ध शतक भी शामिल हैं।
बैटर्स
बल्लेबाज के तौर पर जॉनी बेयरस्टो को चुन सकते हैं।
- जॉनी बेयरस्टो ने टी-20 वर्ल्ड के खेले 5 मैचों में 159.32 की स्ट्राइक रेट से 94 रन बनाए हैं। अब तक खेले 77 मैचों में 138.84 की स्ट्राइक रेट से 1655 रन बनाए हैं। 10 अर्धशतक जमा चुके हैं।
ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स के तौर पर मोईन अली, एडेन मार्करम, मार्को यानसन को चुन सकते हैं।
- मोईनअली ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 174.19 की स्ट्राइक से 54 रन बनाए हैं। अब तक खेले 89 टी 20 मैचों में 143.77 की स्ट्राइक से 1212 रन बनाए हैं।
- एडेन मार्करम ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 97.46 की स्ट्राइक रेट से 77 रन बनाए हैं। अब तक खेले 44 टी-20 मैचों में 145.55 की स्ट्राइक रेट से 1195 रन बनाए हैं। जिसमें 9 अर्धशतक शामिल है।
- मार्को यानसन ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले चार मैचों में 4.48 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट भी लिए हैं। अब तक खेले 9 टी-20 मैचों में 8.02 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 8 विकेट भी लिए हैं।
बॉलर्स
बॉलर्स के तौर पर कगिसो रबाडा, जोफा आर्चर और एनरिक नॉर्त्या को चुन सकते हैं।
- कगिसो रबाडा ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले पांच मैचों में 5.66 की इकोनॉमी से 7 विकेट लिए हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के खेले पहले मैच में 5.25 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 2 विकेट लिए हैं। वहीं अब तक खेले 61 टी-20 मैचों में 8.37 की इकोनॉमी रेट से 65 विकेट लिए हैं। वहीं हाल ही में संपन्न हुए IPLमें 8.86 की इकोनॉमी रेट से 11 विकेट लिए हैं।
- जोफ्रा आर्चर ने इस टूर्नामेंट में खेले 5 मैचों में 6.25 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी कर 6 विकेट लिए। वहीं, अब तक खेले 22 मैचों में 7.44 की इकोनॉमी रेट से गेंदबाजी की और इसके साथ ही 27 विकेट भी लिए हैं।
- एनरिक नॉर्त्या ने टी-20 वर्ल्ड कप के खेले 5 मैचों में 5.35 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 10 विकेट लिए हैं। टूर्नामेंट के खेले पहले मैच में 1.75 की इकोनॉमी से गेंदबाजी की है और 4 विकेट लिए। अब तक खेले 38 टी-20 मैच में 7.10 की इकोनॉमी से 48 विकेट लिए हैं।