राशिद बोले- वर्ल्डकप सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए सपने जैसा:तेंदुलकर ने कहा- आपका सफर अद्भुत; अफगान के पूर्व मेंटोर जडेजा ने लिखा- आप इसके हकदार थे

अफगानिस्तान टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। टीम ने मंगलवार को बांग्लादेश पर 8 रन की रोमांचक जीत हासिल की। अफगानी टीम पहली बार किसी ICC इवेंट के सेमीफाइनल में पहुंची है।

इसी जीत के कप्तान राशिद खान ने कहा कि हमारे लिए सेमीफाइनल में पहुंचना सपना है। इस फीलिंग को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। हमें जिन्होंने सेमीफाइनल में पहुंचाया, वे सिर्फ ब्रायन लारा हैं और हमने उन्हें सही साबित किया।

टूर्नामेंट से पहले वेलकम पार्टी में मैंने लारा सर से कहा था कि हम आपको नीचे नहीं होने देंगे। हम इसे पूरा करेंगे और साबित करेंगे कि आप सही हैं। मुझे इस टीम पर गर्व है।

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश से पहले न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया। ऑस्ट्रेलिया के हारने के बाद गुलबदीन ने कहा था कि ये अभी हमारी जर्नी की शुरुआत है।

1. सचिन तेंदुलकर- आपका सफर अविश्वसनीय रहा
अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को हराते हुए सेमीफाइनल तक पहुंचने का आपका सफर अविश्वसनीय रहा है। आज की जीत आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। आपकी प्रगति पर बहुत गर्व है। इसे जारी रखें

2. वीरेंद्र सहवाग- शानदार खेल दिखाया पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने सोशल पोस्ट पर लिखा- शानदार खेल दिखाया। पहले न्यूजीलैंड को हराया, उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को हराया और अब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।

3. अजय जडेजा- इस मोमेंट के हकदार थे
वनडे वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तानी टीम के मेंटोर रहे अजय जडेजा ने सोशल पोस्ट पर लिखा कि आप ये कर सकते थे। सभी प्लेयर, स्पोर्ट स्टाफ, अफगान टीम फैन्स इस मोमेंट के सही में हकदार थे। बता दें कि जडेजा ने अफगानी बोर्ड से मेंटोरशिप की कोई फीस नहीं ली थी।

4. आनंद महेंद्रा- काबुल का कमाल
भारतीय बिजनेस मैन आनंद्र महेंद्रा ने सोशल पोस्ट कर लिखा कि काबुल का कमाल देखो।

5. सुनील शेट्‌टी- लाजवाब जीत
भारतीय अभिनेता सुनील शेट्‌टी ने लिखा कि लाजवाब जीत। अफागानिस्तान टीम इस जीत की हकदार थी।