टीम इंडिया 2007 में इकलौता टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल जीती थी। 17 साल बाद फिर मौका है। वह आज शाम इंग्लैंड से सेमीफाइनल जीत लेती है तो 29 जून को फाइनल खेल सकती है।
इस वर्ल्ड कप में कोहली के टोटल 66 रन
इस वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने 6 मैचों में ओपनिंग की। उनका हाईएस्ट स्कोर 37 रन है, ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। टूर्नामेंट में उनका टोटल स्कोर 66 रन है। USA और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे शून्य पर आउट हुए।
909 से ज्यादा रन बना चुकी है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में 6 मुकाबले खेले हैं और 27.54 के एवरेज से 909 रन बनाए हैं। टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 205 रन का स्कोर बनाया था। वहीं, भारतीय टीम का लोएस्ट स्कोर 119 रहा है। इंडिया टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टीमों की सूची में चौथे स्थान पर है।
रोहित ने सबसे ज्यादा रन बनाए
भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा 6 मैचों में 159.16 के स्ट्राइक रेट से 191 रन बना चुके हैं। वे इस टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के टॉप स्कोरर हैं। रोहित सहित टीम के 4 बल्लेबाज 100 से ज्यादा रन बना चुके हैं। दूसरा नंबर 167 रन बना चुके ऋषभ पंत का है।
गेंदबाजों ने 7 मैचों में 33 विकेट लिए, अर्शदीप टॉप पर
गेंदबाजी की बात करें तो भारतीय टीम ने 33 विकेट चटकाए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ 119 रन का स्कोर भी डिफेंड कर लिया। टीम इंडिया ने आयरलैंड और अफगानिस्तान को ऑलआउट किया। टीम इंडिया की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 6 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। जसप्रीत बुमराह 11 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं।