पूर्व इंग्लिश कैप्टन बोले- इंडिया को हारते नहीं देख सकता:कॉलिंगवुड ने कहा- बुमराह X-फैक्टर, सेमीफाइनल जीतने के लिए इंग्लैंड को एक्ट्राऑर्डनरी खेलना होगा

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने कहा कि वे भारत को टी-20 वर्ल्ड कप में हारते हुए नहीं देखना चाहते। भारतीय टीम बहुत मजबूत और संतुलित है। टीम में अभी जो एक बड़ा अंतर है, वो जसप्रीत बुमराह हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं। बुमराह फिट हैं, एक्यूरेट हैं, उनके पास कौशल है और वे किसी भी टीम को परेशानी में डाल सकते हैं। बुमराह इस वर्ल्ड कप में टीम के दूसरे टॉप विकेट टेकर हैं।

2010 में टी-20 वर्ल्ड कप जिताने वाली इंग्लिश टीम के कप्तान कॉलिंगवुड ने कहा- इंग्लैंड को अगर भारत के खिलाफ सेमीफाइनल जीतना है तो उसे एक्ट्राऑडनरी खेलना होगा।

टी-20 वर्ल्ड कप कप 2024 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 27 जून को रात 8 बजे से गयाना में भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम शो में कॉलिंगवुड ने भास्कर के सवाल पर यह सब बातें कहीं। शो में उनके साथ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग और भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत भी मौजूद रहे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित की पारी अलग लेवल की
कॉलिंगवुड ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत ने अब तक अमेरिका की कठिन पिचों की मुश्किल परिस्थितियों में जीतने के तरीके खोज लिए हैं। वे कॉन्फिडेंस से भरे दिख रहे हैं। उनके बल्लेबाज फॉर्म में हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित शर्मा की पारी एक अलग ही लेवल की थी। टीम के इस फॉर्म को देखते हुए मैं सोच भी नहीं सकता कि भारत को कोई हरा सकता है।

सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का परफॉर्मेंस

इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया अब तक अजेय
इस वर्ल्ड में टीम इंडिया सात मैच खेली है और एक भी मैच नहीं हारी है। भारतीय टीम ने लीग राउंड में आयरलैंड, पाकिस्तान और अमेरिका को मात दी। साथ ही कनाडा के खिलाफ बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया। सुपर-8 राउंड में भारत ने अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया को हराया।