सोनाक्षी-जहीर ने शेयर किया शादी का वीडियो:दोस्तों ने कपल को जमकर छेड़ा; रजिस्टर्ड मैरिज के बाद खुशी से उछल पड़ीं एक्ट्रेस, हुईं इमोशनल

साेनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने बीते 23 जून को शादी की। शादी के 4 दिनों बाद गुरुवार को कपल ने सोशल मीडिया पर अपने वेडिंग फंक्शन का वीडियो शेयर किया।

इस शॉर्ट क्लिप में दोनों की रजिस्टर्ड मैरिज की झलकियां हैं जिसमें सोनाक्षी इमोशनल होती भी नजर आ रही हैं।

कुछ ऐसा माहाैल था शादी के घर में
इस वीडियो को शेयर करते हुए सोनाक्षी ने लिखा, ‘परिवार, दोस्त, प्यार, दोस्ती, हंसी-खुशी, मजाकिया कमेंट्स, खुशी के आंसू, इमोशंस और सबसे ऊपर प्योर हैप्पीनेस.. कुछ ऐसा माहौल था हमारे छोटे से शादी के घर में.. यह परफेक्ट था..।’

एक्टर सिद्धार्थ ने शत्रुघ्न के सामने बोला- खामोश
वीडियो की शुरुआत में जब जहीर और सोनाक्षी अपनी वेडिंग फॉर्मेलिटीज पूरी कर रहे हैं तब उनके दोस्त उन्हें छेड़ते नजर आए। इस दौरान सभी ‘सोना कितना सोना है..’ गाना गाते नजर आए। वीडियो में एक्टर सिद्धार्थ भी सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का फेमस डायलाॅग ‘खामोश’ बोलते दिखे।

इमोशनल हो गईं एक्ट्रेस
वहीं शादी की लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी करने के बाद सोनाक्षी खुशी से उछल पड़ीं और उन्होंने जहीर को गले लगा लिया। इस दौरान वो इमोशनल हो गईं और रोते हुए बोलीं- ‘मैं अपने आंसू नहीं रोक पाई..।’

इस वीडियो में कपल और उनके पैरेंट्स के अलावा एक्टर सिद्धार्थ, हुमा कुरैशी और साकिब सलीम भी नजर आ रहे हैं।

कपल ने शाम को दी थी रिसेप्शन पार्टी
23 जून को दिन में हुई इस रजिस्टर्ड मैरिज के बाद सोनाक्षी और जहीर ने शाम को शिल्पा शेट्‌टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी दी थी। इस पार्टी में सलमान खान और काजोल समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे।