क्या कोहली ने फाइनल के लिए बचाकर रखे रन:कप्तान रोहित को यही भरोसा, आज बन सकते हैं गेमचेंजर; रिकॉर्ड भी फेवर कर रहे

7 मैच, 75 रन। पहली नजर में ये नंबर्स किसी पुछल्ले बल्लेबाज के लगते हैं। हालांकि, इस वर्ल्ड कप के ये आंकड़े विराट कोहली के हैं।

दुनियाभर के लगभग हर बैटिंग रिकॉर्ड में जिस बल्लेबाज का नाम शामिल हो, उसका ऐसा प्रदर्शन हैरत में डाल देता है। सवाल उठता है कि विराट फाइनल में क्या करेंगे? क्या गेमचेंजर होंगे? मैन ऑफ द मैच बनेंगे? कप्तान रोहित शर्मा को तो यही भरोसा है।

इंग्लैंड से जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि जो बल्लेबाज 15 साल से क्रिकेट खेल रहा हो, उसके लिए फॉर्म मायने नहीं रखती। हो सकता है कोहली ने फाइनल के लिए सब बचाकर रखा हो।

इसकी वजह है कोहली के 5 ऐसे मैच, जिसमें उन्होंने अकेले दम पर जीत दिला दी।

कोहली की 5 मैच विनिंग परफॉर्मेंस

1. वनडे वर्ल्ड कप फाइनल 2011
मुंबई के वानखेड़े में श्रीलंका के खिलाफ इंडिया 275 रन का पीछा कर रही थी। सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग आउट हो चुके थे। सिर्फ 31 रन बने थे। पार्टनरशिप चाहिए थी। कोहली ने सिर्फ 35 रन की पारी खेली, लेकिन गंभीर के साथ मिलकर 83 रन की साझेदारी की। रन चेज में खराब शुरुआत से इंडिया को निकाल लिया।

2. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल 2013
इंग्लैंड-इंडिया का ये 50-50 ओवर का मैच बारिश के चलते 20-20 ओवर का हो गया था। इंडियन टीम 7 विकेट पर सिर्फ 129 रन बनाए। इसमें कोहली का योगदान 43 रन का था। दोनों टीमों की तरफ से हाईएस्ट स्कोरर कोहली थे। भारत यह मैच जीत गया।