भारत और साउथ अफ्रीका का ट्रैक रिकॉर्ड:वर्ल्ड कप नॉकआउट में इंडिया का सक्सेस रेट 57%, SA 67% हारा; इस टूर्नामेंट में दोनों अजेय

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज रात 8 बजे से टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल होगा। टीम इंडिया को 2007 से इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी का इंतजार है, वहीं साउथ अफ्रीका ने आज तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने 7 नॉकआउट मैच खेले, 4 जीते और 3 गंवाए। साउथ अफ्रीका इस बार सेमीफाइनल जीती। यह वर्ल्डकप के नॉकआउट मुकाबलों में उसकी पहली जीत है। इससे पहले टीम ने 2 सेमीफाइनल गंवाए थे।

भारत तीसरे, साउथ अफ्रीका पहले फाइनल में
दोनों टीमों ने 2007 से लगातार टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया। भारत ने पहले ही टूर्नामेंट का खिताब जीता, तब अफ्रीकी टीम ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। टीम इंडिया 2014 में रनर अप रही, जबकि 2016 और 2022 में सेमीफाइनल हार गई। अब टीम तीसरी बार टूर्नामेंट फाइनल में पहुंची है।

नॉकआउट में भारत को 57% सफलता मिली, टीम ने 4 मैच जीते और 3 गंवाए। भारत 2009, 2010, 2012 और 2021 में ग्रुप स्टेज पार नहीं कर सका था।

दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका 2009 और 2014 में 2 बार सेमीफाइनल हारकर बाहर हुई। अब 10 साल बाद टीम फिर नॉकआउट स्टेज में पहुंची और सेमीफाइनल जीतकर अपने पहले फाइनल में पहुंची है। उन्होंने 67% नॉकआउट मैच गंवाए। टीम 2007, 2010, 2012, 2016, 2021 और 2022 में ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी। यानी ट्रॉफी, फाइनल और नॉकआउट की रेस में टीम इंडिया आगे है।

भारत ने 69%, साउथ अफ्रीका ने 67% वर्ल्ड कप मैच जीते
भारत टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 35 मैच जीतने वाला देश है। टीम का जीत प्रतिशत 69% है और उन्होंने 15 ही मुकाबले गंवाए हैं। साउथ अफ्रीका ने भी टी-20 वर्ल्ड कप में 15 ही मैच हारे हैं, लेकिन टीम का जीत प्रतिशत भारत से कम 67% है। उन्हें अब तक 32 मुकाबलों में जीत मिली है।

हालांकि, इस बार के टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमें अजेय हैं। भारत ने 7 और साउथ अफ्रीका ने 8 मैच जीते हैं। भारत का एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। टी-20 वर्ल्ड कप इतिहास में कभी भी अजेय टीम चैंपियन नहीं बनी थी, आज दोनों में से कोई भी टीम जीते, अजेय टीम के चैंपियन नहीं बनने ट्रेंड जरूर टूट जाएगा।