राहुल गांधी के भाषण पर अनिल विज की कड़ी प्रतिक्रिया:सोशल मीडिया पर लिखा- पप्पू बड़ा हो गया है; उनकी हिंदुस्तान के विभाजन की साजिश

हरियाणा के अंबाला में विधायक एवं पूर्व मंत्री अनिल विज ने लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा भाषण में हिंदू समाज पर की गई टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने राहुल के भाषण को एक साजिश का हिस्सा बताया। साथ ही कहा कि पप्पू अब बड़ा हो गया है।

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने ट्विट (X) कर लिखा है कि लोकसभा में राहुल गांधी का भाषण सुना और लगा कि पप्पू अब बड़ा हो गया है। उनके संबोधन को ध्यान से समझने की आवश्यकता है। वह एक बहुत ही गहरी साजिश रच रहे हैं। उन्होंने लिखा कि राहुल गांधी हिंदुस्तान के भिन्न-भिन्न धर्म के लोगों को आपस में लड़ाना चाहते हैं, वह हिंदुस्तान का एक और विभाजन कराना चाहते हैं। उनके भाषण को पूरी तरह से नजर अंदाज कर देना ही देश के हित में है।

ये हुआ था सोमवार को संसद में

लोकसभा मे अपने पहले संबोधन में सोमवार को भगवान शिव की तस्वीर दिखाकर राहुल गांधी ने कहा कि सत्य,अहिंसा और साहस ही हमारा हथियार है। शिव का त्रिशूल अहिंसा का प्रतीक है। इसके बाद भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि,जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं वो 24 घंटे हिंसा-हिंसा-हिंसा,नफरत-नफरत-नफरत…आप हिंदू हो ही नहीं। इस पीएम मोदी ने कहा था कि ‘पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर बात है। शाह ने भी आपत्ति जताई थी।