HPSC Dental Surgeon Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्वास्थ्य विभाग में डेंटल सर्जन (क्लास-2) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च, 2021 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से डेंटल सर्जन के कुल 81 रिक्त पद भरे जाने हैं।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी या लाइसेंसियेट इन डेंटल साइंस या लाइसेंसियेट इन डेंटल सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 26 मार्च, 2021 के अनुसार की जाएगी।
HPSC Dental Surgeon Recruitment 2021: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने स्वास्थ्य विभाग में डेंटल सर्जन (क्लास-2) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करते हुए आवेदन आमंत्रित किए हैं। आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 मार्च, 2021 से शुरू हो चुकी है। ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 26 मार्च, 2021 है। इच्छुक व पात्र उम्मीदवार, एचपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट, hpsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से डेंटल सर्जन के कुल 81 रिक्त पद भरे जाने हैं।
शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी या लाइसेंसियेट इन डेंटल साइंस या लाइसेंसियेट इन डेंटल सर्जरी की डिग्री होनी चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। वहीं, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 26 मार्च, 2021 के अनुसार की जाएगी।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन रिक्रूटमेंट टेस्ट और मौखिक परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। रिक्रूटमेंट टेस्ट का आयोजन अप्रैल या मई, 2021 में किए जाने की संभावना है। वहीं, मौखिक परीक्षा की तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।
इन स्टेप से करें ऑनलाइन अप्लाई
ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए, उम्मीदवार हरियाणा लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर लॉगइन करें। इसके बाद, होमपेज पर उपलब्ध एडवर्टाइजमेंट्स सेक्शन में जाएं। अब एडवर्टाइजमेंट नंबर- 02/2021 फॉर द पोस्ट ऑफ डेंटल सर्जन के अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। अब मांगी गई जानकारी दर्ज कर सबमिट करें। अब आपको एप्लीकेशन नंबर/लॉगइन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा। इसका उपयोग कर आप आगे की आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।