अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। बीती रात कपल ने परिवार और खास दोस्तों के साथ गरबा नाइट सेलिब्रेट किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फंक्शन एंटीलिया में हुआ और इसे अनंत अंबानी की दादी कोकिलाबेन ने आयोजित किया था।
इस फंक्शन में जान्हवी कपूर के रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया अपने भाई वीर पहाड़िया के साथ पहुंचे थे। शिखर ने इस खास मौके पर ‘चोगाड़ा तारा’ गाना गाकर समा बांधा।
इस फंक्शन की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर को भी स्पॉट किया गया।
आज शाम को संगीत सेरेमनी होगी। इस सेरेमनी को मुंबई के BKC स्थित नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) में आयोजित किया गया है।
इसमें इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर परफॉर्म करने वाले हैं। इसके लिए वे आज सुबह मुंबई पहुंचे। द फ्री प्रेस जनरल की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फंक्शन में परफॉर्म करने के लिए जस्टिन ने 83 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
रिहाना और कैटी पेरी के गाने बजाए जाएंगे
संगीत सेरेमनी में अनंत और राधिका की खूबसूरत लव स्टोरी को रीप्रेजेंट किया जाएगा। परफॉर्मेंस में भी कपल की लव स्टाेरी की झलक देखने को मिलेगी। बताया जाएगा कि दोनों कब, कहां और कैसे मिले और कैसे उनका प्यार परवान चढ़ा।
वहीं इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो सेरेमनी में बॉलीवुड गानों से लेकर राधिका मर्चेंट के पसंदीदा सिंगर्स कैटी पेरी, ब्रिटनी स्पीयर्स और रिहाना के गाने बजने वाले हैं। इस फंक्शन में बॉलीवुड सेलेब्स भी परफॉर्म कर सकते हैं।
3 जुलाई को एंटीलिया में मामेरु रस्म के लिए पूरा परिवार एक साथ नजर आया। इस सेरेमनी में भी परिवार के अलावा कपल के खास दोस्त मौजूद रहे।
बताते चलें कि 12 जुलाई को ग्रैंड वेडिंग के बाद अगले दिन 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद सेरेमनी रखी गई है, जिसमें सभी मेहमान न्यूलीवेड कपल को आशीर्वाद देंगे। इसके बाद 14 जुलाई को रिसेप्शन होगा जिसमें दुनियाभर के वीवीआईपी मेहमान शामिल होंगे। तीनों दिन के यह कार्यक्रम मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में ही होंगे।
इस शादी से पहले रविवार को अंबानी परिवार ने एक सामूहिक विवाह करवाया है, जिसमें उन्होंने अपने खर्च पर एक बड़े स्तर पर जरुरतमंद लोगों की शादी करवाई है।