रियल एस्टेट बिजनेस को रेमंड से अलग करने की मंजूरी के बाद आज रेमंड के शेयर में आज 15% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 11 बजे रेमंड लिमिटेड का शेयर 15.37% की तेजी के साथ 3,391.80 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कंपनी के बोर्ड ने कल यानी 4 जुलाई को डीमर्जर की मंजूरी दी थी। रेमंड ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा था कि इस डीमर्जर प्लान का मकसद रियल एस्टेट सेगमेंट में ग्रोथ की संभावना का फायदा उठाना और इस बिजनेस में नए इन्वेस्टर्स व स्ट्रैटेजिक पार्टनर्स की भागीदारी सुनिश्चित करना है।
रेमंड के शेयरहोल्डर्स को 1:1 के रेश्यो में रियल्टी के शेयर मिलेंगे
डीमर्जर की प्रोसेस पूरी होने के बाद रेमंड रियल्टी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर अलग यूनिट के रूप में लिस्ट होगी।
वहीं, रेमंड के शेयरहोल्डर्स को प्रत्येक शेयर के लिए रेमंड रियल्टी का एक शेयर मिलेगा। उदाहरण के लिए, यदि आपके पास रेमंड के 100 शेयर हैं, तो आपको रेमंड रियल्टी के 100 शेयर दिए जाएंगे।
रियल एस्टेट बिजनेस का वित्त वर्ष 2024 में ₹1,593 करोड़ रेवेन्यू रहा
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि यह रणनीतिक कदम ऐसे समय उठाया गया है जब रेमंड के रियल एस्टेट बिजनेस का वित्त वर्ष 2024 में ₹1,593 करोड़ रेवेन्यू रहा, जो सालाना आधार पर 43% की ग्रोथ है। यह एक अलग यूनिट के रूप में अपने डेवलपमेंट को बेहतर तरीके से निर्धारित करने की स्थिति में है।
रेमंड रियल्टी के पास ठाणे में 100 एकड़ जमीन है, जिसमें 11.4 मिलियन स्क्वायर फीट का RERA स्वीकृत कारपेट एरिया है। इसमें से लगभग 40 एकड़ जमीन पर अभी डेवलपमेंट का काम चल रहा है। ठाणे की जमीन पर 9,000 करोड़ रुपए की पांच प्रोजेक्ट चल रहे हैं।
रियल एस्टेट के साथ डेनिम और कंज्यूमर केयर बिजनेस में भी रेमंड ग्रुप
रेमंड ग्रुप के पास रियल एस्टेट के साथ क्लॉथ, डेनिम, कंज्यूमर केयर और इंजीनियरिंग सहित अन्य बिजनेस हैं। रेडिमेड कपड़ों के बाजार में ग्रुप की दमदार मौजूदगी है। यह डेनिम कैटेगरी में भी लीडिंग मैन्युफैक्चरर है। कंपनी हाई क्वालिटी डेनिम सप्लाई करती है।