पलवल में युवक पर की फायरिंग:लोगों ने हमलावरों को पकड़कर पीटा, पुरानी रंजिश में करने आए थे हत्या

हरियाणा के पलवल जिले में रंजिश के चलते गाड़ी व बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने बैठक में बैठे एक युवक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। लेकिन वह डर के कारण जमीन में गिर गया और बच गया। लेकिन कार में सवार दो आरोपियों को उसके परिजनों व ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ कर पिटाई के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग

हसनपुर थाना प्रभारी अजित नागर के अनुसार, गुलावद गांव निवासी प्रवीण ने दी शिकायत में कहा है कि गुरुवार को देर रात वह और उसके चाचा का लड़का रोहित बैठक (कमरे) में बैठे थे। उसी दौरान एक स्विफ्ट कार आकर रुकी और उसमें सवार पप्पू उर्फ जय भगवान ने उसे जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चला दी। जिससे वह बच गया और घबरा कर नीचे गिर गया। उसने अपने ताऊ के लड़के राहुल उर्फ राधे को आवाज लगाई की गोली मार रहे है। इसी दौरान रोहित ने जाकर पप्पू उर्फ जय भगवान पकड़ा तो उसके साथ गाड़ी में सवार गांव के ही निवासी उधम ने गाड़ी के अंदर से पिस्टल निकाली और उस पर गोली चलाने की कोशिश की तो उसे राधे ने पकड़ लिया।

मारपीट में एक आरोपी हुआ घायल

गोली की आवाज सुनकर उसके अन्य परिजन व ग्रामीण एकत्रित हो गए। लोगों को देखकर पप्पू उर्फ जय भगवान के साथ बाइक पर आए नकाबपोश युवक अपनी बाइक लेकर फरार हो गए। ग्रामीणों ने पप्पू व उधम को मौके पर पकड़ लिया और सूचना देकर पुलिस को मौके पर बुलाकर दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने पुलिस को मौके से दोनों आरोपियों को पकड़ कर उनके साथ मारपीट की, जिससे एक आरोपी के सिर से खून बहने लगा। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में दाखिल किया गया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों के किया गिरफ्तार

ग्रामीणों ने पुलिस को एक देसी कट्टा, एक पिस्टल, डिब्बे में कुछ गोलियां व बिना नंबर प्लेट की स्विफ्ट कार जिसमें एक नंबर प्लेट अंदर रखी हुई थी, पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने प्रवीण की शिकायत पर दो नामजद सहित अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।