एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के बारे में बोले को-स्टार सिद्धांत चतुर्वेदी:‘पहले लोग चाय तक नहीं पूछते थे, ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद सब बदल गया’

रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ में जोया का रोल निभाकर फेमस हुईं एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी की अपकमिंग फिल्म ‘धड़क 2’ है। इस फिल्म में उनके अपोजिट ‘गली बॉय’ फेम सिद्धांत चतुर्वेदी नजर आएंगे।

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया कि ‘एनिमल’ की रिलीज के बाद से तृप्ति की लाइफ में काफी चेंज आया है। एक्टर ने यह भी बताया कि वो और तृप्ति फिल्म की शूटिंग से वक्त निकालकर साथ में ‘एनिमल’ का शो देखने गए थे।

‘लैला-मजनू’ के लिए शॉर्टलिस्ट हो गए थे सिद्धांत
सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धांत ने बताया, ‘मैं तृप्ति को काफी पहले से जानता हूं। हम 2018 में आई फिल्म ‘लैला मजनूं’ में साथ काम करने वाले थे। मुझे इस फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट कर लिया गया था।

हालांकि, बाद में यह रोल अविनाश तिवारी को मिल गया। तब हम साथ काम करते-करते रह गए थे पर फाइनली अब हमने साथ में ‘धड़क 2’ पर काम किया है।’

‘एनिमल’ के बाद लोगों के बर्ताव में आया फर्क
को-एक्ट्रेस तृप्ति के बारे में बात करते हुए सिद्धांत ने एक किस्सा शेयर किया। सिद्धांत ने कहा, ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद कृति को सेट पर ही लोगों ने गजब का रिस्पॉन्स देना शुरू कर दिया था।

मैंने अपने सामने उनके प्रति लोगों की फितरत बदलते देखी है। वो रोज चाय मांगती थी, कोई सुनता नहीं था पर ‘एनिमल’ की सक्सेस के बाद लोग खुद आकर पूछने लगे कि मैडम कौन सी चाय दूं? – मसाला चाय, ग्रीन टी या कोई और?

वहीं जब सिद्धांत से पूछा गया कि कहीं उन्हें तृप्ति पर क्रश तो नहीं ? तो सिद्धांत ने कहा- ‘वो बहुत ही स्वीट और कमाल की इंसान है लेकिन मेरा एक नियम है कि जहां मैं काम करता हूं वहां पर दिल नहीं लगाता।’

‘बैड न्यूज’ में विक्की के साथ नजर आएंगी तृप्ति
वर्कफ्रंट पर तृप्ति की अगली फिल्म ‘बैड न्यूज’ है जिसमें वो विक्की कौशल और एम्मी विर्क के साथ नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर और गानों में तृप्ति और विक्की की जबरदस्त कैमिस्ट्री नजर आ रही हैं। फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होनी है।

इस फिल्म के बाद तृप्ति, सिद्धांत के साथ ‘धड़क 2’ में नजर आएंगी। यह इस साल 22 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी।