लॉर्ड्स में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टेस्ट इंग्लैंड ने पारी और 114 रन से जीत लिया। यह इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन के करियर का आखिरी मैच भी था।
मैच के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने अपने कल के स्कोर 79 रन से आगे खेलने शुरू किया। पूरी टीम 136 रन पर सिमट गई। पहली पारी में इंग्लैंड ने 250 रन की बढ़त मिली थी। जिसे वेस्टइंडीज दूसरी पारी में बना नहीं पाई और मैच हार गई।
मैच के हीरो रहे गस एटकिंसन, जिन्होंने लॉर्ड्स टेस्ट में डेब्यू किया। उन्होंने इस मैच में 12 विकेट लिए।
मैच एनालिसिस…
1. मैच का पहला दिन
पहले दिन मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 41.4 ओवर में 121 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की ओर से डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाज मिखाइल लुई ने सर्वाधिक 27 रन बनाए।
इंग्लैंड की तरफ से डेब्यू कर रहे गस एटकिंसन ने 7 विकेट लिए। वेस्टइंडीज के 6 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। 2 खिलाड़ी शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौटे। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 40 ओवर में 3 विकेट खोकर 189 रन बना लिए। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड ने 68 रन की बढ़त ले ली थी।
2. मैच का दूसरा दिन
मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज पर 250 रन की बढ़त ले ली थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 79 रन बना लिए थे लेकिन तब भी वो इंग्लैंड से 171 रन पीछे थी।
इंग्लैंड ने दूसरे दिन की सुबह अपने पहले दिन के स्कोर 189 रन से आगे खेलना शुरू किया और उनकी पूरी पारी 371 रन पर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की तरफ से जो रूट, हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ ने हाफ सेंचुरी लगाई। वेस्टइंडीज की तरफ से जेडेन सील्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। उनके अलावा गुडाकेश मोती और जेसन होल्डर को 2-2 विकेट मिले।
3. मैच का तीसरा दिन
वेस्टइंडीज आज अपने कल के स्कोर में मात्र 57 रन जोड़ पाई। एटिंकसन और एंडरसन की शानदार गेंदबाजी के सामने बल्लेबाज टिक नहीं पाए। वेस्टइंडीज की ओर से पूरे मैच में सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट मिखाइल लुइस ने बनाए। उन्होंने दोनों पारी को मिलाकर 41 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड की तरफ से एटिंकसन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। जेम्स एंडरसन को 3 और कप्तान बेन स्टोक्स को 2 विकेट मिले।
1. डेब्यू पर गस एटकिंसन के 12 विकेट
अपना पहला मैच खेल रहे गस एटकिंसन ने दोनों पारी को मिलाकर 12 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 7 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में 5 वेस्टइंडियन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इनमें अलजारी जोसेफ, शमार जोसेफ, कवेम हॉज, जेसन होल्डर और जेडेन सील्स शामिल थे।