अकेलेपन पर लकी अली का इमोशनल पोस्ट:बोले- मुस्लिम होने पर दोस्त आपको छोड़ देंगे और दुनिया आतंकवादी कहेगी

वेटरन एक्टर महमूद के बेटे और सिंगर लकी अली ने देश में मुसलमानों की स्थिति पर बात करते हुए शॉकिंग बयान दिए हैं। लकी ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए अपने अकेलेपन का जिम्मेदार अपने धर्म को बताया।

लकी ने लिखा, ‘आज दुनिया में मुस्लिम होना एक अकेलापन है। पैगंबर की सुन्नत का पालन करना एक अकेलापन है, आपके दोस्त आपको छोड़ देंगे और दुनिया आपको आतंकवादी कहेगी।’

पिता की फिल्म में ही गाया पहला गाना
अली ने 3 साल की उम्र में फिल्म ‘छोटे नवाब’ (1961) से डेब्यू किया था। कुछ फिल्मों में नजर आने के बाद अली पूरी तरह से म्यूजिक को डेडिकेट हो गए। लकी अली ने अपना पहला गाना भी महमूद की फिल्म ‘एक बाप छह बेटे’ के लिए ही गाया था।

1996 में लकी ने अपना पहला म्यूजिक एल्बम ‘सुनो’ लॉन्च किया। वो ‘ओ सनम’, ‘एक पल का जीना’, ‘सफरनामा’ और ‘ना तुम जानो ना हम’ जैसे गानों के लिए पहचाने जाते हैं।