कैथल में साइबर ठगी के मामले में 2 काबू:क्रेडिट कार्ड शुल्क के नाम पर हड़पे थे 88 हजार रुपए; दोनों दिल्ली के

हरियाणा के कैथल में साइबर पुलिस ने वॉट्सऐप पर लिंक भेजकर साइबर ठगी करने के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में थाना साइबर क्राइम पुलिस के एएसआई जसबीर सिंह की टीम ने दिल्ली के बोरियां सीताराम बाजार निवासी आरोपी सुमित व अजमेरी गेट दिल्ली निवासी साहिल को दिल्ली से काबू किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कैथल के सेक्टर 21 में रहने वाले एक व्यक्ति की शिकायत दी थी कि उसने एसबीआई का क्रेडिट कार्ड ऐप्लाई किया था। 12 जून को उसका क्रेडिट कार्ड घर पर पहुंच गया। कार्ड आने के बाद उसके मोबाइल पर एक नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके क्रेडिट कार्ड पर 815 रुपए का मासिक सर्विस चार्ज लगा हुआ है, क्या आप इसको बंद करवाना चाहते हो। इस पर उसने हां कह दिया।

फिर आरोपी ने उसके पास वॉट्सऐप के माध्यम से एक लिंक भेज दिया। उसने उस पर क्लिक किया और कार्ड की डिटेल डाली तो उसके खात से 88 हजार 537 रुपए कट गए। ऐसा करके आरोपी ने उसके साथ 88 हजार 537 रुपए की ठगी की है। जिस बारे थाना साइबर क्राइम में मामला दर्ज किया था। दोनों आरोपियों का व्यापक पूछताछ के लिए न्यायालय से दो दिन पुलिस रिमांड हासिल किया।