सोनीपत में दुकान के विवाद में भाई ने बुलाए ‘गुंडे’:एडवोकेट व पिता के साथ मारपीट; लाठी-डंडे-तेजधार हथियार से वार, CCTV वायरल

हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना में पुरानी अनाज मंडी में 144 गज दुकान को लेकर चल रहे विवाद में छोटे भाई ने बाहर से 14 से 15 बदमाश बुलाकर अपने सगे बड़े भाई और भतीजे पर हमला करा दिया। इसमें शिवम गोयल को सिर व हाथ पैर में चोट लगी है। इस दौरान इनके पिता संजय को डंडों से बुरी तरह से पीटा गया। घायल शिवम काे महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर में दाखिल कराया गया है। मारपीट की घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है।

जानकारी के गोहाना में एडवोकेट शिवम गोयल ने पुलिस को शिकायत दी है कि वह पुरानी अनाज मंडी गोहाना का रहने वाला है। पुरानी अनाज मंडी मे करीब 144 गज की दुकान है। इसके ऊपर वाले हिस्से पर उनका परिवार व मेरे चाचा सुनील का परिवार रहता है। इस दुकान की 75 प्रतिशत हिस्सा उनके नाम है और शेष 25 प्रतिशत हिस्सा चाचा सुनील के नाम पर है। उनका चाचा के साथ दुकान व इसमें मौजूद सामान पर विवाद चल रहा है।

शिवम ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से पर चार दीवारी निकाली हुई है। उसने बताया कि बीती शाम को 6 बजे अचानक 2-3 गाड़ियों मे 14-15 युवक, चाचा सुनील, चाची राखी गोयल, अर्चित गोयल उनकी दुकान पर आकर शटर को तोड़ने लगे। सभी लड़कों के हाथ मे लकड़ी के बीटे, हथियार, तलवार थे। इन लड़कों को सुधीर निवासी छतहेरा, हैप्पी निवासी उचाना लेकर आये थे। उसने अपने फोन से वीडियो बनानी शुरू की तो हैप्पी ने फोन छिन लिया।

उसने बताया कि इस दौरान अर्चित ने अपनी पिस्तौल दिखा कर कहा कि अगर कोई भी दुकान पर आया तो अपनी जान खो बैठेगा। उसने विरोध किया तो सुधीर निवासी छतैहरा, अर्चित, हैप्पी व 2-3 लड़कों ने उसको जान से मारने की कोशिश की। उसके सिर पर बिट्टे व लोहा पाईप व तलवार से वार किए गए। कुछ हमलावर लड़कों को वह जानता है, जिनके नाम रोबिन, अजय आदर्श नगर, आजाद ऑटो वाला, कर्मबीर, मांगे, नवीन और सोनू हैं।

SHO बोले- 12 लोगों पर किया केस दर्ज

गोहाना सिटी थाना प्रभारी मोहनलाल ने बताया कि पुरानी अनाज मंडी में दो सगे भाइयों का प्रॉपर्टी विवाद को लेकर झगड़ा चल रहा है। कल भी दोनों भाइयों का झगड़ा हुआ है। फिलहाल इसमें एडवोकेट शिवम के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।