कैंसर से जूझ रहीं हिना को आई पिता की याद:हॉस्पिटल बेड से शेयर किया फोटो; बोलीं- ‘एक और दिन, दुआ करिए’

एक्ट्रेस हिना खान थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। एक्ट्रेस खुद को पॉजिटिव रखने के लिए आए दिन सोशल मीडिया पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर कर रही हैं।

इसी बीच एक्ट्रेस ने एक फैमिली फोटो शेयर करते हुए अपने पिता को याद किया। इसके अलावा एक्ट्रेस ने हॉस्पिटल बेड से भी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘एक और दिन, दुआ करिए..’

सोशल मीडिया पर ही दे रहीं हेल्थ अपडेट
हिना ने बीते कुछ दिनों में अपनी कीमोथैरेपी से लेकर शूट पर वापस लौटने तक की खबर इंस्टाग्राम पर ही दी। हिना लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी हेल्थ अपडेट भी दे रही हैं। साथ ही अपने फैंस से रिक्वेस्ट कर रही हैं कि वो उनके लिए दुआ करें।

मां को बताया कैंसर है तो उन्हें झटका लगा
एक्ट्रेस ने दो दिन मां से जुड़ी एक पोस्ट शेयर की थी। हिना ने बताया था कि जब मां को उनके कैंसर के बारे में पता चला तो उनका रिएक्शन क्या था।

हिना ने पांच तस्वीरें शेयर की थीं जिनमें वो मां के साथ उदास बैठी दिख रही थीं। उनकी मां कभी उनसे बात करते हुए तो कभी प्यार से गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाती दिख रही थीं।

हिना ने खुद काटे अपने बाल
इससे पहले भी हिना ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वो अपना हेयरकट खुद करती नजर आई थीं। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया था।

वीडियो में हिना अपने बालों पर कैंची चलाते वक्त मुस्कुराती नजर आईं। उन्होंने अपना दर्द दबाए रखा पर वो उनके चेहरे पर साफ नजर आ रहा है।