जम्मू-कश्मीर के डोडा में सेना-आतंकियों के बीच 2 बार फायरिंग:कल यहीं कैप्टन समेत 5 जवान शहीद हुए थे, सर्च ऑपरेशन का आज तीसरा दिन

जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के डेसा इलाके में मंगलवार (16 जुलाई) देर रात आतंकियों और सेना के बीच 2 बार गोलीबारी हुई। सर्च ऑपरेशन के दौरान रात 10:45 बजे डेसा फोरेस्ट बेल्ट के कलां भाटा में फिर रात 2 बजे पंचान भाटा इलाके में फायरिंग हुई। हालांकि इसमें किसी नुकसान की खबर नहीं है। आर्मी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दरअसल, 15 जुलाई को सेना और पुलिस को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की और भाग निकले। वे घना जंगल होने की वजह से बच निकले। 15 जुलाई को ही रात 9 बजे उन्होंने फिर गोलीबारी की। इसमें कैप्टन समेत 4 जवान शहीद हुए। एक पुलिसकर्मी की भी मौत हुई थी। कुल 5 लोगों की जान गई।

इसके बाद राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन और तेज कर दिया। इसी दौरान कल यानी 16 जुलाई को देर रात आतंकियों- जवानों के बीच 2 बार फिर गोलीबारी हुई। आज 17 जुलाई को तीसरे दिन भी इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। ड्रोन और हेलिकॉप्टर की मदद से आतंकियों को ढूंढने की कोशिश की जा रही है।