हरियाणा के हिसार के हांसी में देर रात एक बुजुर्ग व्यक्ति के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है। दो बदमाश बुजुर्ग को रास्ता पूछने के बहाने बाइक पर बैठा कर अंधेरे में सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की। फिर पिस्तौल दिखाकर उसकी जेब से 3 से 4 हजार रुपए निकाल लिए। वारदात के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हांसी के रहने वाले कृष्ण ने बताया कि वह देर रात को अपने घर जाने के लिए मलिक हॉस्पिटल चौक पर खड़ा था। उसी समय बाइक पर सवार 2 युवक आए। उन्होंने उससे हिसार चुंगी का रास्ता पूछा। बुजुर्ग कृष्ण ने कहा की सामने चलते जाओ, कुछ ही दूरी पर हिसार चुंगी है। युवकों ने कहा कि उनको पता नहीं चलेगा, आप हमारे साथ आ जाओ, आपको रास्ते में उतार देंगे। कृष्ण को भी उसी तरफ़ जाना था तो वह उनके साथ बाइक पर बैठ गया।
उसने बताया कि हिसार चुंगी से कुछ ही दूरी पर उन युवकों ने अंधेरे में सुनसान जगह पर बाइक रोक ली और उसको पकड़ लिया। वे उससे रुपए मांगने लगे। जब कृष्ण ने कहा कि उसके पास रुपए नहीं हैं तो उन्होंने पिस्तौल निकाल ली और उसकी कनपटी पर लगा दी। इसके बाद कृष्ण ने 3 से 4 हज़ार के करीब रुपए अपनी जेब से निकाल कर उनको दे एिए। लुटेरों ने कृष्ण का फ़ोन भी छिन लिया। उसमें से सिम भी निकाल ली।
इस बीच एक युवक उसको गले से पकड़े रहा और उसकी जेब टटोली। दूसरा युवक पिस्तौल लिए उसे धमकाता रहा। फोन छिनने के बाद उसने कहा कि वह ग़रीब आदमी है। इसके बाद युवकों ने फोन और सिम कार्ड कृष्ण को वापस दे दिया। इसके बाद लुटेरों ने कृष्ण को सीधा अंधेरे की तरफ जाने को कहा। इसके बाद वे युवक बाइक वापस मोड कर फरार हो गए।
कृष्ण ने उनके जाने के बाद सिम कार्ड फोन में डाल कर तुरंत डायल 112 पर पुलिस को वारदात की सूचना दी। इसके बाद डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और उससे घटना की जानकारी ली। इसके बाद हांसी सिटी थाना पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने कृष्ण के बयान पर सिटी थाना में मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।