पाकिस्तान से अगले साल फरवरी-मार्च में प्रस्तावित चैम्पियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन सकती है। कोलंबो में 19 जुलाई से आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की अहम बैठक में इसकी घोषणा हो सकती है।
भारत ने पाकिस्तान में नहीं खेलने का फैसला किया है। ऐसे में पूरा टूर्नामेंट ही खटाई में पड़ सकता है। सूत्रों के अनुसार अब चैम्पियंस ट्रॉफी के श्रीलंका अथवा दुबई में होने के आसार है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों के अनुसार बीसीसीआई की पैठ से ट्रॉफी का आयोजन छिनना तय है।
2024 से 2031 तक ICC टूर्नामेंट के शेड्यूल
बीसीसीआई के फैसले को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का साथ
पाकिस्तान में चैम्पियंस ट्रॉफी नहीं खेलने के भारत के निर्णय को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट बोर्ड का साथ मिल रहा है। बीसीसीआई के पाक में नहीं खेलने के फैसले और फिर वेन्यू बदलने को अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड का भी आईसीसी की बैठक में साथ मिलेगा। एक बड़ा कारण है कि पाकिस्तान को छोड़कर अन्य सभी बोर्ड के खिलाड़ी आईपीएल में खेलते हैं।
1996 के बाद टीम को पहली बार मिली मेजबानी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, PCB ने टूर्नामेंट के वेन्यू का ड्राफ्ट ICC को सौंप दिया है। टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। वनडे वर्ल्ड कप 1996 के बाद यह पहला मौका है जब पाकिस्तान को किसी ICC इवेंट की मेजबानी दी गई है।
PCB अध्यक्ष ने तय किया 15 मैचों का कार्यक्रम
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक खेली जाएगा, जिसमें 10 मार्च फाइनल के लिए रिजर्व डे होगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने टूर्नामेंट के 15 मैचों का ड्राफ्ट ICC को भेज दिया है। ICC टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 8 टीमों के बोर्ड से सहमति लेने के बाद ही इस शेड्यूल को अप्रूव करेगा।
पाकिस्तान 1 मार्च 2025 को लाहौर में सबसे बड़े राइवल भारत से भिड़ सकता है। हालांकि BCCI ने अभी तक इस मैच के लिए अपनी सहमति नहीं दी है। ICC बोर्ड के एक वरिष्ठ सदस्य ने बुधवार को PTI को यह जानकारी दी थी।
PCB ने भारत के सभी मुकाबले लाहौर में कराने का प्रस्ताव भेजा था
रिपोर्ट के मुताबिक, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए PCB के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने 15 मैचों का शेड्यूल ICC को भेजा है। जिसमें भारत के सभी मैच सुरक्षा कारणों की वजह से लाहौर में रखे गए हैं।
ICC बोर्ड के एक सदस्य ने कहा, “PCB ने 15 मैचों की ICC चैंपियंस ट्रॉफी का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया है। लाहौर में सात, कराची में तीन और रावलपिंडी में पांच मैच होंगे। शुरुआती मैच कराची में होंगे, जबकि दो सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में होंगे। इसके अलावा फाइनल मुकाबला लाहौर में खेला जाएगा। भारत के सभी मैच लाहौर में होंगे, अगर टीम सेमीफाइनल में पहुंची तो यह मैच भी लाहौर में ही होगा।”
दो ग्रुप में आठ टीमें
भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल हैं। हाल ही में ICC के इवेंट प्रमुख क्रिस टेटली ने PCB के चेयरमैन मोहसिन नकवी से इस्लामाबाद में मुलाकात की थी, जब सुरक्षा टीम ने आयोजन स्थलों और अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया था।
भारत के कहने पर एशिया कप के मैच श्रीलंका में हुए थे
पिछले साल भी एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। तब भी भारत के वहां नहीं जाने पर यह टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर हुआ था। भारत के मुकाबले श्रीलंका में कराए गए थे। कोलंबो में हुए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर चैंपियनशिप जीती थी।