गुवाहाटी यूनिवर्सिटी ने यूजी सेमेस्टर परीक्षाओं (UG semester exams date) की तारीखों की घोषणा कर दी है। इसके मुताबिक यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी। यूनिवर्सिटी ने अपने जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि बीए, बीकॉम, बी वोकेशनल और बीएससी प्रोगाम के पहले, तीसरे और पांचवे सेमेस्टर की परीक्षाएं की टेंटेटिव तारीखें जारी कर दी हैं। इसके मुताबिक यह परीक्षाएं 20 अप्रैल से कराई जाएंगी। परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही कराई जाएंगी। वहीं परीक्षा का पूरा शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। विश्वविद्यालय जल्द ही सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखें भी जारी करेगा। ऑनलाइन मोड में पहले सेमेस्टर के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
वहीं ऐसे में विश्वविद्यालय यूजी सेमेस्टर परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र परीक्षाओं का टाइमटेबल रिलीज होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट https://www.gauhati.ac.in/ पर जाकर एग्जाम शेड्यूल की जांच कर सकते हैं। इसलिए स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक पोर्टल पर जाकर विजिट करते रहें। यूनिवर्सिटी ने यूजी सेमेस्टर परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा के साथ-साथ शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए पीएचडी कोर्स वर्क भी आधिकारिक साइट पर जारी कर दिया है।
बता दें कि इसके पहले यूनिवर्सिटी ने हाल ही में पीजी प्रोगाम के लिए परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी। इसके मुताबिक विश्वविद्यालय ने MA, M.Sc, MCom, MBA प्रोग्राम के 3rd सेमेस्टर के लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी किया था।