हरियाणा के पानीपत शहर की गंगाराम कॉलोनी में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाया। चोरों ने मकान के अंदर से सोने-चांदी के जेवरात, नकदी व अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया। युवक मकान को ताला लगाकर यूपी स्थित अपने गांव गया हुआ था। जब वापस लौटा तो मकान का ताला टूटा हुआ मिला। इसकी शिकायत पुलिस में दी गई।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में कन्हैया लाल ने बताया कि वह गंगाराम कॉलोनी का रहने वाला है। 10 जुलाई को वह अपने गांव भवनपुर, जिला रामपुर, यूपी गया था। जब वह वापस पानीपत आया तो देखा कि उसके मकान के मेन गेट का ताला टूटा हुआ था।
20 जुलाई की रात को हुई थी चोरी
उन्हें पता चला कि 20 जुलाई की रात को उनके घर में चोरी हुई है। इसके बाद जब वह घर में दाखिल हुए तो देखा कि सामान बिखरा पड़ा था। जब उन्होंने सामान चेक किया तो पता चला कि घर की अलमारी से 6 जोड़ी चांदी की पायल, 2 जोड़ी चांदी के कंगन, एक सोने की चेन, 2 सोने की अंगूठी, 2 जोड़ी सोने की बालियां, एक चांदी का कमरबंद चोरी हो गया। इसके अलावा एक गैस सिलेंडर, एक पंखा और 30 हजार रुपये की नकदी भी चोरी हो गई।