करनाल के एक परिवार में चौथी मौत:पहले दादा को मारा, फिर भाई और पिता, अब युवक का मर्डर कर फेंका; 2 बच्चे बचे

हरियाणा के करनाल में उस समय हड़कंप मच गया जब करनाल के इंद्री थाना क्षेत्र के गांव चंद्राव में खेतों में एक युवक का शव मिला। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। परिवार में यह चौथी मौत है। राजेश के दादा टोपन दास का भी 20 साल पहले शव खेतों में मिला था। करीब छह साल पहले राजेश के छोटे भाई 20 वर्षीय विकास की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी और 2 साल पहले राजेश के पिता प्रताप की इंद्री कोर्ट में संदिग्ध मौत हो गई थी।

पुलिस चेक बाउंस के केस में उन्हें कोर्ट लेकर आई थी, लेकिन उस समय पुलिस जांच में सामने आया था कि उसकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं रात को संदिग्ध हालात में हुई राजेश की मौत का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खाली प्लॉट में मिला था राजेश शव

मृतक की पत्नी रेखा ने बताया है कि उसका 28 वर्षीय पति राजेश कुमार ड्राइवरी व खेती बाड़ी का काम करता था। कल यानी बुधवार दोपहर 1 बजे उसके साथ खाना खाकर घर से निकला था। देर शाम उससे बात हुई थी। मेरे बच्चे ने भी फोन पर बात की थी, उसने कहा था कि वह 15 मिनट में घर आ रहा है, लेकिन देर रात ग्रामीणों के जरिए हमें सूचना मिली कि कोई उसका शव घर के पास ही खाली प्लॉट फेंक कर चला गया है। उसके साथ दो संदिग्ध लोग बताए जा रहे हैं। जिनको पुलिस ने उठाया भी है।

घर में चौथी मौत, एक के बाद एक हुई

मृतक के ताऊ के लड़के विनोद कुमार ने बताया कि पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूटा है। 2004 में राजेश के दादा टोपन दास की संदिग्ध मौत हुई। वे यूपी में अपने खेतों में गए हुए थे। उनके प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान पाए गए थे, जिसमें मामला भी दर्ज हुआ था, लेकिन उस कार्रवाई को भी कुछ सही तरीके से नहीं किया गया।

2019 में भाई की मौत

​​​​​​​वहीं परिवार में दूसरी मौत वर्ष 2019 में राजेश के भाई विकास का एक्सीडेंट हो गया था। वह मुस्सेपुर से अपनी बाइक पर सवार होकर दोस्त के साथ आ रहा था और लबकरी गांव के पास किसी वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई थी।

2021 में पुलिस कस्टडी में पिता की मौत

2021 में राजेश के पिता प्रताप को पुलिस ने चेक बाउंस के केस में उठाया था और कोर्ट में लेकर गई थी। वहीं पर उनको हार्ट की प्रॉब्लेम हुई। अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और कल राजेश की हत्या कर दी गई।

दो लड़के उसको खाली प्लॉट में फेंककर गए है। इन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं राजेश की पत्नी रेखा का कहना है कि सभी की हत्या हुई है। किसी न किसी को साजिश के तहत मारा गया है लेकिन पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है।

घर में कोई बड़ा नहीं, सिर्फ दो छोटे बच्चे

​​​​​​​मृतक की पत्नी ने बताया कि अब उनके घर में कोई बड़ा नहीं है। उसके दो छोटे छोटे बच्चे हैं। जिसमें साढ़े तीन साल का है और दूसरा एक साल का है। न तो इन बच्चों पर ना तो दादा का साया है, न पिता का और न ही चाचा का। हमारा घर पूरी तरह से उजड़ चुका है। मैं किसके सहारे रहूं।

पुलिस जुटी जांच में

​​​​​​​​​​​​​​इंद्री थाना के SHO श्री भगवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया था। आज पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। परिवार दो युवकों पर हत्या का आरोप लगा रहा है,

लेकिन राजेश नशे का भी आदी था। ऐसे में यह हत्या है या फिर किसी नशे की वजह से मौत हुई है, वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।

दो संदिग्धों को पुलिस ने उठाया

परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इंद्री थाना पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई की जानकारी नहीं मिली है।

पुलिस जुटी जांच में

इंद्री थाना के SHO श्री भगवान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हाउस में रखवा दिया है। कल पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा। पुलिस इस मामले में हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है।