शनिवार को बॉलीवुड की फेमस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान की मां मेनका ईरानी का निधन हो गया। फराह के इस मुश्किल वक्त में उनके सबसे खास दोस्त शाहरुख खान देर रात उनसे मिलने पहुंचे। इस मौके पर शाहरुख की पत्नी गौरी खान और बेटी सुहाना भी साथ मौजूद थीं।
शाहरुख को ड्रॉप करने आईं फराह
एक्टर और उनका परिवार यहां करीब एक घंटे तक रुका। जब वो लौटे तो फराह उन्हें बिल्डिंग के नीचे तक ड्रॉप करने आईं। यह पहली बार था जब मां के निधन के बाद फराह मीडिया के सामने आईं।
एक्टर और उनका परिवार यहां करीब एक घंटे तक रुका। जब वो लौटे तो फराह उन्हें बिल्डिंग के नीचे तक ड्रॉप करने आईं। यह पहली बार था जब मां के निधन के बाद फराह मीडिया के सामने आईं।
शिल्पा और रानी समेत कई सेलेब्स मिलने पहुंचे
शाहरुख के अलावा शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, मनीष पॉल और रैपर एमसी स्टैन भी फराह से मिलने पहुंचे। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान और फरदीन खान समेत कई सेलेब्स फराह की मां के अंतिम संस्कार पर भी पहुंचे थे।
शाहरुख के अलावा शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी, नीलम कोठारी, सीमा सजदेह, मनीष पॉल और रैपर एमसी स्टैन भी फराह से मिलने पहुंचे। इससे पहले सलमान खान के पिता सलीम खान और फरदीन खान समेत कई सेलेब्स फराह की मां के अंतिम संस्कार पर भी पहुंचे थे।
काफी वक्त से बीमार थीं मेनका ईरानी
मेनका ईरानी 79 साल की थीं और काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। मुंबई के नानावटी हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। हाल ही में वे डिस्चार्ज होकर घर भी आ गई थीं, लेकिन फिर उनकी तबियत बिगड़ गई।
दोबारा भर्ती कराने के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने शनिवार को हॉस्पिटल में ही अंतिम सांस ली।