शाहजहांपुर में बाप-बेटी की गोली मारकर हत्या:भाई ने घर में घुसकर की वारदात, नाराज ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

शाहजहांपुर में भाई ने बड़े भाई और भतीजी की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी। दोनों के बीच पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद था। सोमवार को दोनों के बीच मारपीट हुई थी। मामला थाने तक गया था। मंगलवार सुबह मामला बढ़ा तो छोटा भाई हत्या करके फरार हो गया। घटना निगोही थाना क्षेत्र के आदर्शनगर की है।

घटना के बाद घर में चीख-पुकार मच गई। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। परिजनों ने निहोगी-बीसलपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया। रोड जाम कर दिया। सूचना मिलते ही एसपी अशोक कुमार मीणा मौके पर पहुंचे। आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।

कल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की
आदर्शनगर में श्रीपाल राठौर (50) और छोटे भाई गुड्डू राठौर (47) के बीच आए दिन विवाद होते रहते थे। दोनों घर के बाहर कोल्हू लगाते थे। घर के बाहर की पुस्तैनी जमीन और ग्राहकों को लेकर उनके बीच आए दिन विवाद होता था। सोमवार को भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। मामला बढ़ने पर दोनों पक्ष थाने पहुंचे थे। पुलिस ने दोनों पक्षों को शाम तक थाने में बैठाया, इसके बाद उन्हें छोड़ दिया था।

मंगलवार सुबह 6 बजे से फिर झगड़ा शुरू हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इसके बाद गुस्से में छोटा भाई गुड्‌डू घर के अंदर से लाइसेंसी बंदूक लेकर आया। बड़े भाई और भतीजी पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से श्रीपाल की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि भतीजी सरस्वती को सीएचसी ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना को लेकर ग्रामीणों में गुस्सा
परिजनों का आरोप है कि अगर कल पुलिस ने आरोपी पर कार्रवाई की होती तो आज ये घटना नहीं हुई थी। ग्रामीण भी इस मामले को लेकर गुस्से में हैं। हालात को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस फोर्स को गांव में तैनात किया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए 2 टीम लगाई गई है।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मृतक का अपने भाई से अक्सर विवाद होता था। सुबह श्रीपाल और उसकी बेटी की गोली मारकर हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमे लगा दी गई है। शव पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा हैं। तहरीर मिलते ही उसके आधार पर FIR दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।