बॉलीवुड एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनोट अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में कंगना रनोट ने इस्लामिक नए साल मुहर्रम का एक वीडियो शेयर कर उसे डरावना और अजीब कहा है। साथ ही एक्ट्रेस ने पूछा है कि क्या हिंदुओं को भी युद्ध की ट्रेनिंग लेनी चाहिए।
हाल ही में एक किक बॉक्सर ने मुहर्रम का एक वीडियो शेयर कर लिखा था, ‘ये किस तरह का सेलिब्रेशन है। लिब्रल और इस्लामिस्ट का जवाब होगा, ये सबसे शांतिपूर्ण जश्न है।’
इसी वीडियो को अपने X प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर शेयर करते हुए कंगना रनोट ने कहा है, ‘ये बहुत अजीब और डरावना है। इस तरह की दुनिया में सर्वाइव करने के लिए हिंदू पुरुषों को भी अनिवार्य रूप से किसी तरह के युद्ध की ट्रेनिंग लेनी चाहिए? इस तरह के माहौल को देखते हुए लगता है कि अपने खून को गर्म रखने में कोई बुराई नहीं है, है ना?’
कंगना रनोट पर भड़के सोशल मीडिया यूजर्स
कंगना का बयान सामने आने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स उनके खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने हिमाचल प्रदेश की पुलिस को टैग कर लिखा है, हैलो हिमाचल पुलिस। ये औरत यहां हिंदुओं को भड़काकर उन्हें खून गर्म रखने और हिंसक बनने का कह रही है। इसे BNSS की धारा 126 के तहत समाज की शांति भंग करने पर जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
वहीं दूसरे यूजर ने उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा का एक वीडियो शेयर कर लिखा है, ये भी कितना अजीब और डरावना है कि हर दिन उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटनाएं होती हैं। है ना कंगना रनोट। या आप इस तरह के एडवेंचर को सपोर्ट करती हैं।