अलीगढ़ में भीषण हादसा, कार सवार 5 की मौत:हरियाणा से लौट रहे थे, खड़े ट्रक से भिड़ी; कार काटकर निकाले गए शव

अलीगढ़ में भीषण हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। तेज रफ्तार ईको कार खड़े ट्रक (कैंटर) से टकरा गई। कार में 10 लोग सवार थे। हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। कार की स्पीड 100 किमी थी। इस वजह से टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। छत उड़ गई। पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार को काटकर लाशों को बाहर निकाला गया। मरने वाले सभी पीलीभीत के रहने वाले हैं। हादसा पलवल रोड पर खैर कोतवाली इलाके की अनाज मंडी के सामने हुआ।

पुलिस ने बताया- ईको कार टप्पल की तरफ से आ रही थी। कैंटर अलीगढ़ की तरफ जा रहा था। खैर मंडी के गेट नंबर-2 के सामने दोनों में सीधी टक्कर हो गई। चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग पहुंचे। लोगों को निकालने की कोशिश की। मगर लोग कार के अंदर बुरी तरह से फंसे थे। लोगों ने पुलिस को सूचना दी।

क्रेन बुलवाकर कार को सड़क से हटावाया
थोड़ी देर में पुलिस पहुंची और गैस कटर मंगवाया। पुलिस ने कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भिजवाया। घटना के बाद कैंटर के ड्राइवर और हेल्पर मौके से भाग गए। हादसे की वजह से जाम लग गया। पुलिस ने क्रेन बुलवाकर कार को सड़क से हटावाया। इसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो सका।

हरियाणा से लौट रहे थे कार सवार
घायलों ने पुलिस को बताया कि हम लोग मजदूरी पर धान लगाने के लिए छोटा थाना (हरियाणा) गए थे। लौटते वक्त हादसा हुआ। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी खैर भिजवाया गया। मृतकों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी अलीगढ़ में रखा गया है।

मरने वालों की पहचान विपिन (35), लालता (36 ), अर्जुन (25) और हरिओम (27) के रूप हुई है। सभी पीलीभीत ​​​​​के सेहरामऊ के रहने वाले थे। अभी ड्राइवर की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायलों में रामू (36), विमलेश (28), रामकुमार (40), अनंतराम (35) और मुनीष (22) शामिल हैं।