भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है कि वनडे में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाजी के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत में से किसी एक को चुनना काफी कठिन फैसला है, क्योंकि दोनों ही बेहतरीन खिलाड़ी हैं और आप दोनों की काबिलियत को जानते हैं। वे अपने-अपने तरीके से मैच विजेता हैं। उन्होंने बीते समय में हमारे लिए कई मैच जीते हैं।
भारतीय कप्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले टी-20 वर्ल्ड कप की जीत और कोच गौतम गंभीर के कोचिंग के तरीके पर भी बात की। उन्होंने कहा कि अब टी-20 वर्ल्ड कप की जीत से आगे बढ़ने का समय आ गया है। हमें भविष्य के टूर्नामेंट के बारे में सोचना होगा। उन्होंने गंभीर की कोचिंग पर कहा था कि गंभीर का तरीका दूसरे कोचों से बिल्कुल अलग है।
भारत-श्रीलंका वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को कोलंबो में खेला जाएगा। 2 दिन पहले भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है।
रोहित शर्मा की मुख्य बातें…
- मैंने क्रिकेट से दूर अच्छा समय बिताया। वर्ल्ड कप जीतने के बाद घर आना शानदार अहसास था, जिसमें दिल्ली और मुंबई में अनुभव अद्भुत रहा। अब हमें आगे बढ़ना होगा, क्योंकि क्रिकेट आगे बढ़ता है। हमें एक टीम के रूप में सोचना होगा कि हमारे आगे क्या है। एक बड़ा टूर्नामेंट आने वाला है। 2023 वर्ल्ड कप के बाद भी हमने यही किया था। हमें तब बहुत निराशा हुई थी, लेकिन हमें आगे बढ़ना था।
- गौतम गंभीर ने बहुत क्रिकेट खेला है और वे फ्रेंचाइजी क्रिकेट से जुड़े रहे हैं। उनका तरीका पिछले सहयोगी स्टाफ से अलग होगा। द्रविड़ के कोच बनने से पहले शास्त्री थे। हर व्यक्ति अलग तरह से काम करता है।
- मैं उन्हें लंबे समय से जानता हूं और हमने साथ में थोड़ा बहुत क्रिकेट खेला है। वे क्लियर हैं और वह जानते हैं कि वे टीम से क्या चाहते हैं।
- हमने टीम की खामियों और कमियों के बारे में की। टीम को क्या जरूरत है, इस बारे में बात की है। टीम को आगे कैसे बढ़ाया जाए। इस पर भी चर्चा हुई है।
- गौती भाई ड्रेसिंग रूम में काफी मजेदार चीजें करते हैं, बहुत सारे चुटकुले सुनाते हैं। मुझे नहीं लगता कि हमें उनके निजी व्यक्तित्व के बारे में बात करनी चाहिए, जैसे कि वह हंसते हैं या नहीं। हर किसी का अपना तरीका होता है।
- मुझे नए मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में चुनौतियों भरी सीरीज में सफलता जारी रखने की उम्मीद है।
टी-20 वर्ल्डकप जीतने के बाद पहला मैच खेलेंगे रोहित
रोहित शर्मा ने टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद पहला इंटरनेशनल मैच खेलेंगे। उन्होंने फाइनल के बाद टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। रोहित इस सीरीज से नई यात्रा शुरू करना चाहेंगे, जिसमें कुछ शीर्ष स्तर के टूर्नामेंट खेले जाने हैं और इसमें अगले साल के शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल हैं।