टीवी एक्ट्रेस माही विज ने छोड़ दी शराब:बोलीं- ‘एंजाइटी के कारण छह महीने पहले अल्कोहल पीना बंद किया, मामी की मौत से सदमे में थी’

टीवी एक्ट्रेस माही विज ने खुलासा किया है कि उन्होंने शराब पीना बंद कर दिया है। माही ने इसकी वजह एक इंटरव्यू में बताते हुए कहा कि उन्हें अल्कोहल पीने की वजह से एंजाइटी होने लगी थी जिसकी वजह से उन्होंने इसे छोड़ना ही बेहतर समझा।

छह महीने पहले छोड़ दी थी शराब

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में माही ने कहा, ओवर थिंकर होने की वजह से मुझे बहुत एंजाइटी इश्यू हैं। मैंने कॉफी पीना बंद कर दिया, मुझे चाय छोड़ने के लिए भी कहा गया। मैं अल्कोहल भी पीती थी। दोस्तों के साथ आउटिंग के दौरान पीने में कोई बुराई नहीं लेकिन छह महीने से मैंने अल्कोहल पीना भी बंद कर दिया है क्योंकि इससे मेरी एंजाइटी और ज्यादा बढ़ जाती थी। चाय, कॉफी और शराब न सिर्फ एंजाइटी बढ़ाते हैं बल्कि इनसे दिल और लिवर की बीमारी भी होती है।

माही ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें सबसे पहले एंजाइटी तब हुई थी जब उनकी मामी की डेथ हो गई थी। वो केवल 48 साल की थीं। हार्ट अटैक से उनकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया था।

उनकी मौत के बाद माही डिप्रेशन में चली गई थीं। इसके बाद वो डॉक्टर के पास गईं तो उन्हें शराब, कॉफी छोड़ने की सलाह दी गई।

कई टीवी शोज में काम कर चुकीं माही

माही के करियर की बात करें तो उन्हें ‘बालिका वधू’, ‘लागी तुझसे लगन’, ‘नच बलिए 5’, ‘खतरों के खिलाड़ी 7’ और ‘झलक दिखला जा 4’ जैसे शोज में देखा जा चुका है। वो टीवी एक्टर जय भानुशाली की पत्नी हैं। 2019 में बेटी तारा के जन्म के बाद माही ने टीवी शोज में काम करना बंद कर दिया था।