अखिलेश का केशव पर निशाना-ये हारे हुए कृपा-पात्र मंत्री:ये बेचारे ओलंपिक में गेंद की तरह, इन्हें ‘बयान मंत्री’बना दीजिए

सपा प्रमुख अखिलेश यादव डिप्टी सीएम केशव मौर्य पर फिर हमला बोला है। उन्होंने X पर लिखा- ये हारे हुए कृपा पात्र मंत्री हैं, इसीलिए चुपचाप सब सहने को मजबूर हैं। ये राजनीतिज्ञ नहीं, बल्कि राजनीति के शिकार हैं।

यूपी सियासी खींचतान पर अखिलेश ने कहा- दिल्ली और लखनऊ के ओलंपिक में गेंद की तरह उछाले जा रहे हैं। दिल्ली का रैकेट लखनऊ भेजता है, तो लखनऊ का रैकेट दिल्ली। भाजपा की ‘स्टूल किट’ की किट-किट से जनता परेशान हैं। ये कोई काम तो करते नहीं हैं। इसीलिए इन्हें बयान मंत्री बना दें।

BJP कार्यालय के बाहर होर्डिंग, लिखा- लड़के हैं, गलती हो जाती है

इधर, बीजेपी नेता श्वेता सिंह ने लखनऊ में BJP कार्यालय के बाहर होर्डिंग लगवाया है। ​​​इसमें पूर्व सीएम मुलायम सिंह का बयान लिखा- लड़के हैं, गलती हो जाती है। इसके साथ ही लिखा है- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव डीएनए टेस्ट की बात कह कर क्या साबित करना चाहते हैं? मोईद है गलती हो जाती है।

वोट की राजनीति से हटकर काम करें अखिलेश
श्वेता सिंह ने कहा- अखिलेश वोट की राजनीति से हटकर इंसानियत की बात करें। उन्होंने डीएनए की बात कह कर बच्ची का अपमान किया है। अखिलेश अपने लोगों को बचाने के लिए किसी के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकते हैं। यह उनका ओछा बयान है।