1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘डर’ साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। इस फिल्म में शाहरुख खान, सनी देओल और जूही चावला लीड रोल में नजर आए थे।
यश चोपड़ा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख ने नेगेटिव रोल प्ले किया था। हालांकि, यश इस किरदार में आमिर को कास्ट करना चाहते थे पर ऐसा हुआ नहीं। सालाें पहले दिए एक इंटरव्यू में आमिर ने इसके पीछे की वजह बताई थी।
आमिर ने रखी मेकर्स के सामने एक शर्त
कुछ साल पहले कनाडा टूर पर गए आमिर ने सुषमा दत्त को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया था कि वो इस फिल्म में काम करना चाहते थे। उन्हें इसकी स्टोरी पसंद भी आई थी पर इसे करने के लिए उन्होंने यश चोपड़ा के सामने एक शर्त रख दी थी जो पूरी नहीं हुई और डायरेक्टर ने उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया।
आमिर बोले- मेरा एक नियम है
आमिर ने कहा, ‘यश चोपड़ा बहुत अच्छे डायरेक्टर हैं। मैं उनके साथ काम करना चाहता था पर मेरा एक नियम है कि जब भी मैं किसी ऐसी फिल्म पर काम करता हूं जिसमें एक से ज्यादा हीरो हैं, तो मैं डायरेक्टर से जॉइंट नैरेशन देते के लिए कहता हूं।’
‘अंदाज अपना-अपना’ में भी ऐसा ही किया था
आमिर ने आगे कहा, ‘मैं यह इसलिए प्रिफर करता हूं ताकि एक ही जगह पर कहानी सुनकर दोनों एक्टर्स अपने-अपने किरदारों से संतुष्ट हो जाएं। मैंने जब सलमान के साथ ‘अंदाज अपना अपना’ की थी तब मैंने और सलमान ने साथ में ही स्क्रिप्ट का नैरेशन लिया। इस अप्रोच से हम दोनों अपने-अपने किरदारों के बारे में क्लीयर हो गए और आगे जाकर कोई मसला नहीं हुआ।’
आमिर ने बताया कि यश जी ने उनकी इस डिमांड को पूरा करने से इंकार कर दिया। उन्हें लगा कि उन्हें जॉइंट नैरेशन देने की जरूरत नहीं है और उन्होंने इसी आधार पर आमिर को फिल्म से बाहर निकाल दिया।
फिल्म रिलीज के बाद रूठ गए थे सनी देओल
बाद में यश चोपड़ा ने फिल्म में आमिर के किरदार में शाहरुख खान को कास्ट किया। वहीं उनके अपोजिट लीड हीरों के रोल में सनी देओल नजर आए। फिल्म रिलीज हुई और सुपरहिट भी रही पर हीरो से ज्यादा चर्चा शाहरुख खान के विलेन वाले रोल की रही। इसके चलते सनी और शाहरुख के रिश्ते में थोड़ी खटास भी आ गई थी।
दरअसल सनी इस फिल्म में शाहरुख को मिले ज्यादा स्क्रीन टाइम से खुश नहीं थे। इस फिल्म के बाद उन्होंने दोबारा कभी यश चोपड़ा और शाहरुख दोनों के साथ काम भी नहीं किया।