श्रीलंका ने इतिहास रचते हुए भारत को तीसरे वनडे में 110 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 27 साल बाद भारत को वनडे सीरीज हराने का कारनामा भी कर दिया। टीम को 1997 में आखिरी बार भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जीत मिली थी।
भारत की सीरीज में हार का सबसे बड़ा कारण खराब बैटिंग रही। इसके साथ टीम को ज्यादा एक्सपेरिमेंट और श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी ने भी हराया। कोच गौतम गंभीर की लीडरशिप में टीम इंडिया ने पहली ही सीरीज गंवाई है। इससे पहले टीम ने टी-20 सीरीज में श्रीलंका को ही 3-0 से हराया था।
5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस…
1. प्लेयर ऑफ द मैच
वनडे सीरीज में श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे बैटिंग और बॉलिंग दोनों से टीम इंडिया से भारी पड़े। तीसरे वनडे में भी वेल्लालागे ने ही गेम पलटा, वह रन तो 2 ही बना सके, लेकिन गेंदबाजी में महज 27 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। उन्होंने सीरीज में 108 रन बनाने के साथ 7 विकेट के भी लिए। इस प्रदर्शन के लिए वह प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए।
2. जीत के 3 हीरो
हीरो-1 अविष्का फर्नांडो: श्रीलंकाई ओपनर अविष्का फर्नांडो शुरुआती 2 वनडे में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके। हालांकि, तीसरे मुकाबले में उन्होंने वापसी की और 96 रन की पारी खेल दी। अविष्का ने पहेल पाथुम निसांका के साथ 89 और फिर कुसल मेंडिस के साथ 82 रन की पार्टनरशिप की।
हीरो-2 कुसल मेंडिस: श्रीलंका के पूर्व वनडे कप्तान कुसल मेंडिस तीसरे मुकाबले चमके। उन्होंने अविष्का फर्नांडो के साथ 82 रन की पार्टनरशिप की। फिर आखिर तक टिके रहे, फिफ्टी लगाई और स्कोर 250 के करीब पहुंचा दिया। मेंडिस ने 59 रन बनाए।
हीरो-3 जेफरी वांडरसे: दूसरे वनडे में 6 विकेट लेने वाले जेफरी वांडरसे ने तीसरे मुकाबले में 2 विकेट लिए। उन्होंने रियान पराग और शिवम दुबे के अहम विकेट लिए। दोनों ही लोअर ऑर्डर में पार्टनरशिप कर टीम को जीत की ओर ले जा रहे थे।
भारत के लिए रियान पराग ने डेब्यू किया, उन्होंने गेंदबाजी में फाइट दिखाई और 3 विकेट झटके। श्रीलंका एक समय 300 के स्कोर के करीब पहुंचता नजर आ रहा था। तभी पराग ने सेट बैटर अविष्का को पवेलियन भेज दिया और स्कोरिंग रेट कम हुआ। पराग ने चरिथ असलंका और दुनिथ वेल्लालागे के विकेट भी लिए।
श्रीलंका के टॉप-3 बैटर्स ने मैच भारत के हाथ से पहली पारी में ही छीन लिया। पाथुम निसांका ने 45, अविष्का ने 96 और मेंडिस ने 59 रन की पारी खेली। तीनों की मजबूत शुरुआत से श्रीलंका ने 35 ओवर में 171 रन के स्कोर तक 2 ही विकेट गंवाए। इस कारण स्कोर 248 तक पहुंचा, जो भारत के लिए बहुत बड़ा साबित हुआ। श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने टीम इंडिया 138 रन ही बना सकी।
5. मैच रिपोर्ट
श्रीलंका की मजबूत शुरुआत
श्रीलंका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी और टॉप ऑर्डर ने मजबूत शुरुआत दिलाई। टीम ने 171 रन के स्कोर तक 2 ही विकेट गंवाए। टीम ने 50 ओवर में बगैर नुकसान के 248 रन बना दिए। भारत से रियान पराग ने 3 विकेट लिए।
30 ओवर भी नहीं टिका भारत
भारत की शुरुआत ही खराब रही, टीम ने पहले पावरप्ले में 3 विकेट गंवा दिए। भारत ने फिर 100 रन के स्कोर पर ही 7 विकेट गंवा दिए। 26.1 ओवर खेलकर भारत 128 रन बनाकर सिमटा और 110 रन से मैच गंवा दिया। इसी के साथ श्रीलंका ने 3 वनडे की सीरीज 2-0 से जीत ली।