बांग्लादेश हिंसा में जलाया गया सिंगर राहुल आनंद का घर:140 साल पुराने घर में स्थित 3000 म्यूजिकल इक्विपमेंट भी राख हुए, परिवार के साथ भागे सिंगर

बांग्लादेश में चल रही हिंसा के बीच शेख हसीना ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देकर जान बचाने के लिए देश छोड़ दिया है। हिंसा में कई लोग मारे जा रहे हैं। इसी बीच खबर है कि बांग्लादेशी कुछ दंगाइयों ने सिंगर राहुल आनंद के 140 साल पुराने घर में घुसकर पहले सब कुछ तबाह कर दिया और फिर घर में आग लगा दी। जान बचाने के लिए सिंगर ने परिवार के साथ एक गुप्त स्थान पर शरण ली है।

हाल ही में आई द डेली स्टार की न्यूज के मुताबिक, राहुल आनंद घर में आग लगने से पहले ही वहां से भाग निकले और वो अब सुरक्षित हैं। हाल ही में हिंसा में शामिल भीड़ उनके घर में घुस आई थी। उन लोगों ने सिंगर के घर पर पहले तोड़फोड़ की और फिर कीमती सामान लूट लिया। सिंगर राहुल आनंद के 3000 म्यूजिकल इंट्रूमेंट्स भी जलकर राख हो गए।

2023 में फ्रांस के राष्ट्रपति घर आए थे
बताते चलें कि जिस घर में सिंगर राहुल आनंद रह रहे थे, वो 140 साल पुराना था। ये घर ढाका, धनमोंडी में स्थित है, जिसे देखने साल 2023 में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी आ चुके हैं। सिंगर लंबे समय से परिवार के साथ इस घर में किराए पर रह रहे थे।

सिंगर होने के साथ-साथ राहुल आनंद एक कल्चरल एक्टिविस्ट भी हैं। वो म्यूजिकल बैंड जोलेर गान के लीड सिंगर हैं। इस बैंड के एक सदस्य ने द डेली स्टार को दिए इंटरव्यू में बताया है कि भीड़ उनके घर के मुख्य द्वार से दाखिल हुई थी। हमला होने पर सिंगर बुरी तरह डर गए थे। सबसे पहले भीड़ ने उनके घर में तोड़फोड़ की और फिर फर्नीचर और हर कीमती सामान लूट लिया। घर में 3 हजार म्यूजिकल इंट्रूमेंट्स थे, जिन्हें उन लोगों ने आग लगा दी। भीड़ को देखकर सिंगर ने तुरंत अपने परिवार के साथ जान बचाते हुए घर छोड़ा और फिर एक गुप्त स्थान पर शरण ली।

कुछ समय पहले ही ये बेकाबू भीड़ बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के घर पर पहुंची थी। शेख हसीना ने जान बचाने के लिए प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया और देश छोड़ दिया। सोशल मीडिया पर बांग्लादेश की हिंसा के कई वीडियो सामने आए, जिसमें भीड़ शेख हसीना के घर से कीमती सामान लूटती नजर आई थी। बांग्लादेशी हिंसा में लगातार अल्पसंख्यकों को भी निशाना बनाया जा रहा है।