हरियाणा के हिसार में 2 साल से पद पर काबिज हिसार डीसी ने मंगलवार को प्रोटोकॉल तोड़कर लघु सचिवालय में 72 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भाजपा जिला अध्यक्ष से करवा लिया। कुछ ही देर बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने डीसी प्रदीप दहिया को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
(जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) DPRO कार्यालय की ओर से इस कार्यक्रम का प्रेस नोट भी जारी किया गया। कुछ ही देर बाद डीसी की भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी के साथ तस्वीरें वायरल हो गईं। इसके तुरंत बाद डीसी ने डीपीआरओ कार्यालय से संशोधित प्रेस नोट जारी करवाया जिसमें जिला अध्यक्ष अशोक सैनी की जगह मुख्यमंत्री नायब सैनी का नाम शामिल कर दिया गया।
वहीं विपक्ष ने भी डीसी प्रदीप दहिया की आलोचना करते हुए कहा कि डीसी को प्रोटोकॉल का ध्यान रखना चाहिए। कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक प्रो. संपत सिंह ने कहा कि डीसी सरकार का हिस्सा नहीं है। अगर पार्टी प्रमुख किसी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं तो यह कार्यक्रम पार्टी का है, सरकार का नहीं। ऐसे में डीसी को इन सब चीजों से बचना चाहिए। इतने बड़े नौकरशाह के दिमाग पर अफसोस होता है।”
2 साल से हिसार में ही काबिज हैं प्रदीप दहिया
बता दें कि सरकार ने 5 महीने पहले ही IAS प्रदीप दहिया को हिसार डीसी लगाया था। मगर वह 2 साल से नगर निगम कमिश्नर के पद पर सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही नहीं उनके पास एचएसवीपी के प्रशासक का भी कार्यभार है।
भाजपा सरकार में एक ही जिले में आईएएस अधिकारी को 3 अहम पद मिले हुए हैं। प्रदीप दहिया का 5 महीने पहले तबादला हुआ था, जब वे हिसार कमिश्नर के पद पर थे, लेकिन तबादले के 10 दिन बाद ही वे हिसार वापस आ गए। इसके बाद उन्हें हिसार डीसी का भी कार्यभार दिया गया।
बाद में गलती सुधारी, जिला अध्यक्ष की जगह मुख्यमंत्री का नाम लिखा गया
बता दें कि मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में 72 करोड़ रुपये की 13 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होना था। चुनाव प्रचार में व्यस्त होने के कारण कोई भी विधायक इसमें शामिल नहीं हो सका। हिसार मेयर का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। ऐसे में डीसी ने भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक सैनी को विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए बुलाया।
जल्दबाजी में है सरकार
दरअसल चुनाव आयोग कभी भी हरियाणा में आचार संहिता की घोषणा कर सकता है। इसलिए सरकार जल्द से जल्द लंबित कार्यों को शुरू करना चाहती है। आने वाले दिनों में 15 अगस्त, रविवार और रक्षाबंधन पर्व की छुट्टी है। इसके बाद कभी भी आचार संहिता लग सकती है। इसलिए अब जल्दबाजी में उद्घाटन और शिलान्यास किए जा रहे हैं।
इन विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
701.66 लाख रुपए की लागत से बरवाला ब्रांच में पुल का पुनर्निर्माण, 1354.12 लाख रुपए की लागत से खरकड़ा से हांसी वाया कुंदनपुरा रोड का सुधारीकरण, 658.61 लाख रुपए की लागत से सीसर से भाटोल रोड की विशेष मरम्मत, 2781 लाख रुपए की लागत से सेक्टर-14 पॉकेट टू हिसार में 15 एमएलडीसी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, 238.08 लाख रुपए की लागत से मेंहदा गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के भवन का निर्माण, 268.9 लाख रुपए की लागत से जींद-बरवाला-अग्रोहा-आदमपुर रोड की विशेष मरम्मत हुई है।
इसी प्रकार जिन 7 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है उनमें 559.91 लाख रुपए की लागत से गांव सातरोड कलां में पीएचसी का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से एसडीएच बरवाला में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से सिविल अस्पताल हांसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण, 52.15 लाख रुपए की लागत से मंगाली में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से गांव सीसवाल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से आदमपुर में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण, 377.61 लाख रुपए की लागत से बेरी अकबरपुर गांव में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के स्कूल व छात्रावास भवन का निर्माण शामिल है।
इन विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
701.66 लाख रुपए की लागत से बरवाला ब्रांच में पुल का पुनर्निर्माण, 1354.12 लाख रुपए की लागत से खरकड़ा से हांसी वाया कुंदनपुरा रोड का सुधारीकरण, 658.61 लाख रुपए की लागत से सीसर से भाटोल रोड की विशेष मरम्मत, 2781 लाख रुपए की लागत से सेक्टर-14 पॉकेट टू हिसार में 15 एमएलडीसी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण, 238.08 लाख रुपए की लागत से मेंहदा गांव में कस्तूरबा गांधी विद्यालय के भवन का निर्माण, 268.9 लाख रुपए की लागत से जींद-बरवाला-अग्रोहा-आदमपुर रोड की विशेष मरम्मत हुई है।
इसी प्रकार जिन 7 परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ है उनमें 559.91 लाख रुपए की लागत से गांव सातरोड कलां में पीएचसी का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से एसडीएच बरवाला में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट (बीपीएचयू) का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से सिविल अस्पताल हांसी में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण, 52.15 लाख रुपए की लागत से मंगाली में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से गांव सीसवाल में ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का निर्माण, 50 लाख रुपए की लागत से आदमपुर में ब्लॉक पब्लिक हैल्थ यूनिट का निर्माण, 377.61 लाख रुपए की लागत से बेरी अकबरपुर गांव में कस्तुरबा गांधी विद्यालय के स्कूल व छात्रावास भवन का निर्माण शामिल है।