मेरठ से गाजियाबाद तक नमो भारत ट्रेन शुरू:सिर्फ 32 मिनट में पूरा हुआ 42 KM का सफर, 155 की स्पीड में दौड़ी रेल

मेरठ से रैपिड रेल यानी नमो भारत ट्रेन आज दोपहर 2 बजे गाजियाबाद के लिए रवाना हुई। मेरठ साउथ स्टेशन (भूड़ बराल) से गाजियाबाद के साहिबाबाद तक 42 किलोमीटर का सफर भास्कर रिपोर्टर ने भी तय किया। ट्रेन ने ये दूरी सिर्फ 32 मिनट में तय की। ट्रेन 155 की स्पीड में दौड़ी। NCRTC (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) की ओर से इस शुरुआत की कोई उद्घाटन सेरेमनी नहीं रखी गई।

मेरठ के अंदर मेट्रो, आउटर में चलेगी नमो भारत ट्रेन
ये ट्रेन मेरठ साउथ, ​​मोदीनगर नॉर्थ, मोदीनगर साउथ, मुरादनगर, दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, गाजियाबाद होते हुए साहिबाबाद स्टेशन पहुंची। मेरठ के टीपीनगर, परतापुर इलाके में रहने वाले लोगों को खासकर इस ट्रेन का फायदा मिलेगा। यात्री मेरठ साउथ स्टेशन से नमो भारत ट्रेन पकड़ कर गाजियाबाद के साहिबाबाद स्टेशन तक जाएंगे।

साहिबाबाद स्टेशन के नजदीक ही वैशाली मेट्रो स्टेशन है। यहां से मेट्रो से दिल्ली में कहीं भी जा सकते हैं। मेरठ का साउथ स्टेशन शहर का आउटर पॉइंट है। मेरठ शहर के अंदर मेट्रो ट्रेनें चलाई जाएंगी। वो मेरठ साउथ स्टेशन पर आकर नमो भारत ट्रेनों से कनेक्ट हो जाएंगी।

रीजनल रैपिड रेल प्रोजेक्ट समझिए

  • देश की पहली रीजनल रैपिड रेल ट्रैक की कुल लंबाई 82.15 किलोमीटर है। ये ट्रैक दिल्ली के सराय काले खां से शुरू होकर मेरठ के मोदीपुरम तक जाता है।
  • इसका ट्रैक 68.03 किलोमीटर एलिवेटेड और 14.12 किलोमीटर अंडरग्राउंड है।
  • रैपिड रेल का रनिंग रूट 68 किलोमीटर उत्तर प्रदेश और 14 किलोमीटर दिल्ली में है।
  • इसका पहला स्टेशन दिल्ली का सराय काले खां और आखिरी स्टेशन मेरठ का मोदीपुरम है।
  • रैपिड रेल का कुल प्रोजेक्ट 30274 करोड़ रुपए का है।