‘हाइवे’ के लिए पहली पसंद नहीं थीं आलिया:किसी मैच्योर एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे इम्तियाज, ऐश्वर्या के नाम पर किया था विचार

डायरेक्टर इम्तियाज अली ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘हाइवे’ से जुड़ा एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म में वीरा के किरदार के लिए आलिया भट्‌ट उनकी पहली पसंद नहीं थी।

हालांकि, डायरेक्टर ने कभी किसी और एक्ट्रेस को इस रोल के लिए अप्रोच किया भी नहीं।

ऐश्वर्या के नाम पर कर रहे थे विचार
मिड डे को दिए एक इंटरव्यू में इम्तियाज ने बताया कि वो इस रोल के लिए किसी मैच्योर एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे।

इसके लिए वो ऐश्वर्या राय के नाम पर विचार कर रहे थे। हालांकि, उन्होंने ऐश्वर्या को कभी इस रोल के लिए अप्रोच नहीं किया था।

एक्सपीरियंस वाली एक्ट्रेस कास्ट करना चाहते थे अली
अली ने कहा, ‘मैं चाहता कि कोई 30 साल से ज्यादा उम्र की लड़की वीरा का रोल प्ले करे। ऐसी एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहता था जिसके साथ लाइफ का थोड़ा एक्सपीरियंस भी हो।

पर आलिया से मिलने के बाद कि उम्र नहीं इमोशनल डेप्थ और मैच्योरिटी ढूंढ रहे थे और वो किसी भी एज में मिल सकती है।

2014 में रिलीज हुई फिल्म हाइवे आलिया के करियर की दूसरी फिल्म थी। इसके लिए उन्होंने बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक्स का फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किया था।

वर्कफ्रंट पर इम्तियाज की आखिरी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ है जो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।