एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर और कपिल शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इस वीडियो में दोनों स्पिरिचुअल गुरु श्रीश्री रवि शंकर से बात कर रहे हैं।
इसी दौरान सुनील ने उनके और कपिल के बीच हुई लड़ाई का जिक्र किया। वहीं उनके बगल में बैठे कपिल पूरे वक्त हंसते नजर आए।
कैसे लड़ाई जल्दी सुलझ जाए: सुनील
स्पिरिचुअल गुरु श्रीश्री रवि शंकर ने इस बातचीत का एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में सुनील कहते हैं- गुरु जी मेरा एक सवाल था कि दो दोस्त जब बहुत प्यार होता है तो उसके बाद कई बार लड़ाई हो जाती है… फिर कैसे वो 6 साल का गैप ना पड़े? ऐसा क्या करना चाहिए? या फिर दोबारा लड़ाई हो तो जल्दी सुलझ जाए।
श्रीश्री ने भी दिया मजेदार जवाब
सुनील के जवाब में श्रीश्री कहते हैं, ‘लड़ाई तो प्यार का अंग है। प्रेम किसी से हो और लड़ाई किसी और से हो तब तो बात नहीं बनती.. लड़ाई के लिए भी साथ रहना पड़ता है और प्रेम के लिए भी साथ रहना पड़ता है।’
फैंस ने दिए फनी रिएक्शंस
अब इस वीडियो को देखने के बाद फैंस तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं। कई फैंस ने कमेंट सेक्शन में फनी रिएक्शंस दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘सुनील भाई मानोगे नहीं, गुरुजी के सामने भी कॉमेडी..।’ वहीं एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘सुनील कभी उस लड़ाई को नहीं भूलेगा।’
2017 में हुई थी दोनों की लड़ाई
सुनील और कपिल ने पहली बार ‘द कपिल शर्मा शो’ पर साथ काम किया था। यहां सुनील ने गुत्थी के किरदार से पहचान बनाई थी।
हालांकि, 2017 में कपिल की फ्लाइट में सुनील ग्रोवर और चंदन प्रभाकर के साथ लड़ाई हो गई थी। दोनों ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से देश वापस आ रहे थे। इसके बाद सुनील ने शो से 6 साल तक दूरी बनाए रखी।