राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और पंकज त्रिपाठी स्टार फिल्म ‘स्त्री 2’ में भोपाल के थिएटर आर्टिस्ट शिखर सिन्हा भी नजर आए हैं।
फिल्म में उन्होंने यंग पंकज त्रिपाठी का रोल प्ले किया है। दैनिक भास्कर से शिखर ने अपने करियर और ‘स्त्री 2’ से जुड़े अपने एक्सपीरियंस शेयर किए…
एक दिन पहले आया फाइनल कॉल
‘स्त्री 2’ के लिए मैंने ऑनलाइन ऑडिशंस दिए थे। फाइनली डायरेक्टर अमर कौशिक सर ने मुझे फिल्म में यंग पंकज त्रिपाठी के रोल के लिए फाइनल कर लिया।
मुझे एक दिन पहले फाइनल कॉल आया। अगले दिन हमें चंदेरी जाकर शूट करना था। ऐसे में मैंने रात भर जागकर ‘स्त्री’ देखी और पंकज त्रिपाठी सर की बॉडी लैंग्वेज सीखी।
चंदेरी में 4 से 5 दिन शूट किया
इसके बाद चंदेरी में हमने 4 से 5 दिनों तक शूट किया। यहां हमारा पंकज त्रिपाठी सर के साथ फिल्म का इंट्रो सॉन्ग ‘वो तो पूजा के दिनों में आती थी..’ शूट हुआ। इस गाने की शूटिंग के दौरान पंकज सर के साथ खूब एंजॉय किया।
गाने के अलावा हमने कुछ और सीन भी शूट किए। सेट पर मेरे अलावा 5 और बच्चे भी थे जो धीरे-धीरे मेरे दोस्त बन गए। यह मेरी लाइफ के सबसे बेस्ट डेज में से एक हैं।
इसी बीच जब पैकअप के बाद अपने होटल जा रहा था तब सामने एक कार आकर रुकी। उसमें से श्रद्धा कपूर उतरती नजर आईं तो मैंने एक्साइमेंट में जोर से चिल्ला दिया.. ‘अरे ये तो श्रद्धा कपूर है..’ सब लोग हंस पड़ें। श्रद्धा मैम भी मुझे देखकर हंस पड़ीं।