हरियाणा में युवक के छाती में गोली मारकर हत्या:हाईवे किनारे फेंकी अर्धनग्न लाश; हाथ-पैर, मुंह कपड़े से बंधे मिले, हाथ पर D लिखा

हरियाणा के रोहतक में युवक के हाथ-पैर बांधकर मुंह में कपड़ा ठूंस छाती में गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली मारने से पहले उसके साथ बेरहमी से मारपीट भी की गई। हत्या के बाद उसकी लाश को सांपला से कुलताना रोड स्थित सोनीपत बाइपास पर फेंक दी गई।

वारदात की सूचना मिलते ही सांपला पुलिस वहां पहुंची। उस वक्त उसकी पूरी बॉडी खून से लथपथ थी। पुलिस संभावना जता रही है कि उसकी हत्या देर रात को ही की गई है। मृतक के हाथ पर D लिखा हुआ था। जिससे उसकी पहचान दिनेश के तौर पर हुई। पुलिस ने उसकी लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

सर्विस लेन पर खेत में पड़ी थी लाश

पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि रोहतक के सांपला में 334बी नेशनल हाईवे के साथ लगते खेतों में कुलताना रोड के पास युवक की अर्धनग्न हालत में लाश पड़ी है। उसकी उम्र करीब 35 साल है। जिसके बाद पुलिस पहुंची तो लाश हाईवे की सोनीपत की और जाने वाली सर्विस लेन के साथ खेतों में पड़ी थी।

चांदी का कड़ा पहना था, शव टटोला तो गोली का पता चला

पुलिस ने लाश की जांच शुरू की तो उसके दोनों हाथ कपड़े से बंधे हुए मिले। वह चिल्ला न सके, इसलिए उसके मुंह में भी कपड़ा बंधा हुआ था। उसके हाथ में अंग्रेजी में D और हिंदी में दिनेश लिखा हुआ था। उसने चांदी का कड़ा पहना हुआ था। इसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। पुलिस ने जब उसके शव को टटोला तो उसे गोली भी लगी हुई थी।

पुलिस बोली- गोली किसी और जगह मारी, लाश यहां फेंकी

पुलिस थाना सांपला के एसएचओ बिजेंद्र सिंह ने कहा कि शुरूआती जांच में पता चला कि युवक की गोली मारकर हत्या किसी दूसरी जगह पर की गई। इसके बाद उसकी लाश को यहां फेंक दिया गया। युवक की पहचान की कोशिश की जा रही है।

शव का PGI रोहतक में पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। पुलिस हत्या के पीछे की वजह और आरोपियों के बारे में जल्द खुलासा करेगी। इसके लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरे और उनमें दिख रही गाड़ियों को भी खंगाला जा रहा है।