सुप्रीम कोर्ट के SC-ST आरक्षण में क्रीमीलेयर लागू करने के फैसले के खिलाफ गाजियाबाद में दलित संगठनों ने बुधवार को जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उनके समर्थन में वकील भी आ गए और कुछ देर के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर जाम भी लगाया। हालांकि भारत बंद का गाजियाबाद में कोई खास असर नहीं दिखा। ज्यादातर दुकानें रोजमर्रा की तरह खुलीं।
डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इंदरगढ़ी से डीएम कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस फैसले को रद करने की मांग की। गाजियाबाद में कलक्ट्रेट पर हुए प्रदर्शन में बसपा, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी सहित कई दलित संगठन शामिल हुए। यहां वकीलों ने भी आंदोलन को अपना समर्थन दिया। लोनी तहसील में कुछ वकीलों ने भारत बंद का समर्थन करते हुए कामकाज नहीं किया।
मोदीनगर तहसील पर प्रदर्शन
कस्बा मोदीनगर में दिल्ली-मेरठ मार्ग पर तमाम दुकानें बंद रहीं। दलित संगठनों ने मोदीनगर तहसील पर पहुंचकर प्रदर्शन किया।
बुधवार सुबह 10 बजे के आसपास दलित समाज के लोग दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के सामने इकट्ठे हुए। इसके बाद में जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए मोदीनगर तहसील पहुंचे और प्रदर्शन कर जमकर हंगामा किया।