मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मोदी का प्लेन 46 मिनट PAK एयरस्पेस में रहा; इजराइल का हिजबुल्लाह पर 100 फाइटर प्लेन से हमला; टेलीग्राम के CEO गिरफ्तार

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोलैंड दौरे से जुड़ी रही, पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि मोदी ने भारत लौटने के लिए पाकिस्तानी एयरस्पेस का इस्तेमाल किया।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. इंडियन नेवी का वॉरशिप INS मुंबई 3 दिन की यात्रा पर कोलंबो पहुंचेगा। यह INS मुंबई की पहली और 2024 में इंडियन नेवी के जहाज की 8वीं श्रीलंका यात्रा है।
  2. महाराष्ट्र के ठाणे के बदलापुर कस्बे के एक स्कूल यौन उत्पीड़न के आरोपी की न्यायिक हिरासत खत्म होगी।
  3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोलैंड से लौटते वक्त पाकिस्तानी एयरस्पेस में दाखिल होकर भारत लौटे। पाकिस्तानी मीडिया हाउस डॉन ने वहां की सिविल एविएशन अथॉरिटी के अधिकारी के हवाले से इसकी जानकारी दी है। मोदी का विमान लाहौर, इस्लामाबाद, अमृतसर के रास्ते दिल्ली पहुंचा। प्लेन 46 मिनट पाकिस्तानी एयरस्पेस में रहा। भारत ने फिलहाल इस मामले पर कुछ नहीं कहा है।

    2019 में भारत के लिए बंद किया था एयरस्पेस: भारत ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपने हवाई क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने मार्च में, आंशिक रूप से एयरस्पेस खोला, लेकिन भारतीय उड़ानों के लिए इसे प्रतिबंधित रखा।

    डॉन के मुताबिक, पाकिस्तान ने 2019 में मोदी के विमान को अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की मंजूरी नहीं दी थी। हालांकि दो साल बाद, PM मोदी की नॉन-स्टॉप उड़ान को अमेरिका जाने के लिए अपने हवाई क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दे दी थी।

  4. 2. कोलकाता रेप-मर्डर केस: आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट हुआ; मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के घर CBI रेड
    दिल्ली की फोरेंसिक टीम ने कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के आरोपी संजय का पॉलीग्राफ टेस्ट किया। CBI ने उससे प्रेसीडेंसी जेल में 3 घंटे पूछताछ भी की। जांच एजेंसी ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के घर रेड की। एजेंसी ने घोष और उनसे जुड़े लोगों के 15 ठिकानों पर तलाशी ली।

    घोष पर वित्तीय गड़बड़ी का आरोप: घोष पर मेडिकल कॉलेज में वित्तीय गड़बड़ी का आरोप है। कॉलेज के पूर्व डिप्टी सुपरिनटैंडैंट अख्तर अली ने उन पर कई आरोप लगाए थे। पहले इस केस की जांच SIT कर रही थी। कोलकाता हाईकोर्ट ने CBI को जांच सौंपी। CBI ने 24 अगस्त को घोष के खिलाफ FIR दर्ज की थी।

    राहुल गांधी ने 24 अगस्त को प्रयागराज में कहा था, ‘मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की। इसमें कोई दलित, आदिवासी या OBC महिला नहीं थी।’ राहुल के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने पलटवार किया। उन्होंने X पर लिखा, ‘राहुल मिस इंडिया में भी आरक्षण चाहते हैं। बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन राहुल अपनी विभाजनकारी बातों से पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं। मिस इंडिया, ओलिंपिक के लिए एथलीट्स या फिल्मों के एक्टर्स को सरकार नहीं चुनती।’

  5. 4. PM मोदी बोले-महिलाओं के खिलाफ अपराध माफी योग्य नहीं, दोषी बचने नहीं चाहिए
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के जलगांव में लखपति दीदी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा, ‘आज देश का हर राज्य अपनी बेटियों की पीड़ा और गुस्से को समझ रहा है। मैं देश के हर राजनीतिक दल और राज्य सरकार से कहूंगा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध अक्षम्य है। दोषी कोई भी हो, बचना नहीं चाहिए। सरकारें आती जाती रहेंगी। नारी के सम्मान और गरिमा और उनके जीवन की रक्षा का दायित्व हमारा है।’

    रिवॉल्विंग फंड और बैंक लोन जारी किया: PM मोदी ने 11 लाख लखपति दीदियों को सर्टिफिकेट दिया। लखपति दीदी सम्मेलन में 2,500 करोड़ रुपए का रिवॉल्विंग फंड जारी किया। इससे 4.3 लाख स्वयं सहायता समूहों के लगभग 48 लाख सदस्यों को लाभ मिलेगा। इसके साथ 5 हजार करोड़ रुपए का बैंक लोन जारी किया, जिससे 2.35 लाख स्वयं सहायता समूहों के 25.8 लाख सदस्यों को लाभ होगा।

    5. इजराइल का हिजबुल्लाह पर 100 फाइटर जेट्स से अटैक, जवाब में हिजबुल्लाह ने 320 रॉकेट दागे

    इजराइल ने दक्षिणी लेबनान में 100 फाइटर जेट्स से हिजबुल्लाह की रॉकेट लॉन्चिंग साइट्स पर अटैक किया। 40 से अधिक जगहों को निशाना बनाया। इजराइली हमले के जवाब में हिजबुल्लाह ने इजराइल पर 320 रॉकेट से हमला किया। इसमें इजराइल के 11 सैन्य ठिकानों को टारगेट किया गया था। हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजराइल में 48 घंटों के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया गया है।

    नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग बुलाई: हमले के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट की बैठक बुलाई। उन्होंने कहा कि हम पर हजारों रॉकेट्स से हमला हुआ, जिसे नाकाम कर दिया गया। दूसरी तरफ अमेरिका ने ओमान की खाड़ी में मौजूद अपने दो एयरक्राफ्ट कैरियर और वॉरशिप को इजराइली सीमा के नजदीक तैनात कर दिया है।

    6. टेलीग्राम के CEO पावेल डुरोव फ्रांस में गिरफ्तार, क्रिमिनल कंटेंट रोकने में नाकाम होने का आरोप

    इंस्टेंट मैसेजिंग और कम्युनिटी ऐप टेलीग्राम के फाउंडर और CEO पावेल डुरोव को पेरिस के बॉर्गेट एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया है। रूसी मूल के एंटरप्रेन्योर डुरोव अपने प्राइवेट जेट से अजरबेजान से फ्रांस पहुंचे थे। पावेल पर कंटेंट मॉडरेटशन में नाकाम रहने का आरोप है। इससे मैसेजिंग ऐप पर क्रिमिनल्स एक्टिविटीज को बेरोकटोक जारी रखने की परमिशन मिली।

    2013 में टेलीग्राम लॉन्च हुआ था: ​​​​​​पावेल दुरोव और उनके भाई निकोलाई दुरोव ने 2013 में टेलीग्राम शुरू किया। इसे 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। भारत, इंडोनेशिया और रूस के लोगों ने इसे सबसे ज्यादा इन्स्टॉल किया है।

    2022 में रूस-यूक्रेन जंग शुरू होने के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को संबोधित करने के लिए टेलीग्राम का ही इस्तेमाल किया था। रूस के गवर्नमेंट ऑफिशियल्स भी इस ऐप का खासा इस्तेमाल करते हैं। टेलीग्राम की बढ़ती पॉपुलैरिटी की वजह से यूरोप के कई देश इसकी सिक्योरिटी और डेटा ब्रीच की जांच कर रहे हैं। इनमें फ्रांस भी शामिल है।

    7. बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 23 साल बाद टेस्ट हराया, रावलपिंडी में 10 विकेट से जीते

    बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार मात दी है। बांग्लादेशी टीम ने रावलपिंडी में 2 टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में 10 विकेट से जीत हासिल की। इससे पहले दोनों टीमों का आमना-सामना 14 बार हुआ है, इनमें से 12 मैच पाकिस्तान ने जीते। एक ड्रॉ रहा और एक मैच रद्द हो गया था। दोनों टीमों ने साल 2001 में पहली बार टेस्ट खेला था।

    मैच के हाईलाइट्स: रविवार को पाकिस्तान की टीम ने अपनी दूसरी पारी को 23/1 के स्कोर से आगे बढ़ाया। पाकिस्तान टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 51 रन, ओपनर अब्दुल्लाह शफीक ने 37, बाबर आजम ने 22 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने 4 विकेट लिए। वहीं शाकिब अल हसन को 3 विकेट मिले।

    इस तरह बांग्लादेश को जीत के लिए 30 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने बिना विकेट खोए हासिल कर लिया। पाकिस्तान ने 448/6 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 565 रन बनाए थे।

    बिहार के मोतिहारी में एक युवक को परिवार ने ऑनलाइन गेम खेलने से रोका। नाराज 20 साल के युवक ने चाबी का गुच्छा, चाकू, कैंची और नेल कटर निगल लिया। इन्हें निगलने के थोड़ी देर बाद उसे पेट दर्द हुआ। प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टर्स ने डेढ़ घंटे के ऑपरेशन के बाद लोहे की इन चीजों को निकाला।