हरियाणा के पलवल में बाइक पर मध्य प्रदेश के जगन्नाथ पुरा से दिल्ली जा रहे व्यक्ति सडक दुर्घटना में घायल हो गया। बाद में चोर दुर्घटना स्थल से उसकी बाइक को चोरी कर ले गए। पुलिस ने घायल की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू कर दी है।
जिला भिंड (मध्य प्रदेश) के जगन्नाथपुरा निवासी शैलेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपनी बाइक पर सवार होकर दिल्ली जा रहा था। रात्रि में बारिश होने के कारण उसकी बाइक नेशनल हाईवे-19 पर पलवल के धोलागढ मोड़ पर फिसल गई तो उसको चोटें आई। घायल को तुरंत मौके पर पहुंची एम्बुलेंस में उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल पहुंचा दिया। लेकिन उसकी बाइक दुर्घटना स्थल पर ही पड़ी रही।
घायल उपचार होने के बाद जब दुर्घटना स्थल पर अपनी बाइक लेने पहुंचा तो बाइक वहां से गायब मिली। पीड़ित शैलेंद्र का कहना है कि उसने अपनी बाइक को इधर-उधर काफी तलाश किया, लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। कैंप थाना प्रभारी मनोज कुमार के अनुसार, पुलिस ने शैलेंद्र की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।