यौन शोषण के आरोप के बाद मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन भंग:एक्टर मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स का इस्तीफा, इनमें से 3 के खिलाफ शिकायत

यौन शोषण के आरोपों के बाद मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को मंगलवार, 27 अगस्त को भंग कर दिया गया। इससे AMMA के प्रेसिडेंट और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

AMMA के तीन मेंबर्स के खिलाफ सेक्शुअल हैरेसमेंट की शिकायत की गई थी। इनमें से दो मेंबर्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसोसिएशन को भंग करने का फैसला हेमा कमेटी की रिपोर्ट सामने आने के बाद लिया गया।

दरअसल, मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के आरोप लग रहे थे। इसकी जांच के लिए 2019 में रिटायर्ड जस्टिस हेमा की अध्यक्षता में 3 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था।

4 साल बाद 19 अगस्त को हेमा कमेटी ने केरल सरकार को 233 पन्नों की एक रिपोर्ट सौंपी है, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई।

AMMA के इन 3 मेंबर्स पर लगे हैं आरोप
पिछले 3 दिनों में AMMA के महासचिव और वेटरन मलयालम एक्टर सिद्दीकी, जॉइंट सेक्रेटरी बाबूराज और एक अन्य मेंबर डायरेक्टर रंजीत पर सेक्शुअल एब्यूज के आरोप लगे। सिद्दीकी पर एक मलयाली एक्ट्रेस ने दुष्कर्म का आरोप लगाया। जिसके बाद सिद्दीकी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

बाबूराज पर 26 अगस्त को एक जूनियर आर्टिस्ट ने सेक्शुअल एब्यूज के आरोप लगाया। इसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया। डायरेक्टर रंजीत पर 27 अगस्त को केस दर्ज किया गया।

मलयालम इंड्रस्ट्री ने निंदा की, AMMA के एक्शन ना लेने से नाराज

  • ‘सालार’ फेम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जिनके खिलाफ अपराध साबित होंगे, उन पर कार्रवाई की जाएगी।’ पृथ्वीराज ने पीड़ितों की शिकायतों पर जांच ना करने को लेकर AMMA की आलोचना की।
  • एक्ट्रेस रेवती ने कहा, ‘मुझे यकीन है कि ममूटी और मोहनलाल जैसे मलयालम इंडस्ट्री के बड़े एक्टर्स यह सब सुनकर हमारी तरह ही शॉक्ड हैं। फर्क बस इतना है कि हम बोल रहे हैं और वो चुप हैं।
  • एक्टर शम्मी तिलकन ने इस मामले पर रिएक्ट करते हुए कहा, ‘लगता है मोहनलाल ने रिएक्ट करने की क्षमता खो दी है।’

मोहनलाल 1994 से AMMA से जुड़े
मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) का गठन 1994 में हुआ था। इससे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई एक्टर्स और एक्ट्रेस जुड़े थे। एसोसिएशन का काम आर्टिस्ट से जुड़ी परेशानियों को सुलझाना था।
मोहनलाल इससे शुरुआत से ही जुड़े थे। 2018 से वो इसके प्रेसिडेंट थे। ममूटी और सुरेश गोपी भी इसके मेंबर थे। 2018 में केरल में आई बाढ़ के दौरान एसोसिएशन ने सीएम रिलीफ फंड में 50 लाख रुपए का दान दिया था।

मीनू मुनीर ने सीनियर एक्टर पर लगाए गंभीर आरोप:कहा- शूटिंग के दौरान शारीरिक-वर्बल शोषण हुआ, मलयाली इंडस्ट्री छोड़ने का दबाव बनाया गया

मलयाली फिल्म इंडस्ट्री बीते लंबे समय से विवादों से घिरी हुई है। कई मलयाली एक्ट्रेसेस और आर्टिस्ट ने दिग्गज अभिनेताओं पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं।

दुष्कर्म के आरोप में डायरेक्टर रंजीत के खिलाफ FIR:श्रीलेखा मित्रा ने शिकायत में कहा, रोल देने के लिए घर बुलाया फिर शरीर पर हाथ फेरने लगे

मलयाली फिल्म इंडस्ट्री लगातार आ रहे शारीरिक शोषण के मामलों से विवादों में घिरी हुई है। इसी बीच बंगाली एक्ट्रेस श्रीलेखा मित्रा ने मशहूर मलयाली डायरेक्टर रंजीत

मलयालम एक्ट्रेसेस से यौन शोषण के आरोप, SIT बनी:हेमा कमीशन की रिपोर्ट में दावा- हीरो करते हैं मनमानी, रोल के बदले फेवर मांगते हैं मेकर्स

केरल सरकार ने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए एक सीनियर पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (SIT) बनाने का फैसला किया है।