मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:ममता बोलीं- मैंने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स को कभी नहीं धमकाया; विराट का एक और डीपफेक वीडियो वायरल; अडाणी फैमिली देश में सबसे अमीर

नमस्कार,

कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही। पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने कहा कि उन्होंने मेडिकल छात्रों और उनके अभियान के खिलाफ एक शब्द भी नहीं कहा, उनका प्रदर्शन सही है। एक खबर ‘हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2024’ की रही, जिसके मुताबिक अडाणी फैमिली देश की सबसे धनवान फैमिली बन गई है।

लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…

  1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के मुंबई और पालघर जाएंगे। मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में भाषण देंगे। पालघर में 76 हजार करोड़ के वधावन पोर्ट प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।
  2. वक्फ बिल संशोधन के लिए बनाई गई जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी (JPC) की दूसरी बैठक होगी। लोकसभा में 8 अगस्त को वक्फ बिल 2024 पेश किया गया था। विपक्ष के विरोध के बाद इसे JPC को भेज दिया गया था।
  3. पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने X पर पोस्ट किया, ‘कुछ लोग आरोप लगा रहे हैं कि मैंने प्रदर्शनकारी डॉक्टर्स को धमकाया है। ये सरासर झूठ है।’ दरअसल, 28 अगस्त को ममता ने कहा था, ‘सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राज्य सरकारों के पास एक्शन लेने का अधिकार है। अगर मैंने किसी स्टूडेंट के खिलाफ FIR दर्ज की, तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा।’ इसके बाद भाजपा ने ममता पर प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स को धमकाने का आरोप लगाया था।

  4. रेप विक्टिम के घर 3 कॉल किए गए थे: 9 अगस्त की सुबह ट्रेनी डॉक्टर की लाश मिलने के बाद अस्पताल की असिस्टेंट सुपरिंटेंडेंट ने उनके पेरेंट्स को आधे घंटे के अंदर तीन कॉल किए थे। इन कॉल्स में पेरेंट्स को जल्द से जल्द अस्पताल आने के लिए कहा गया था। पेरेंट्स को बताया गया कि उनकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। तीनों फोन कॉल के ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं। ये बंगाली में हैं। भास्कर इन ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

    रेप रोकने को बंगाल सरकार नया कानून लाएगी: बंगाल सरकार ने 2 सितंबर को विधानसभा का दो दिन का विशेष सत्र बुलाया है, जिसमें रेप के दोषियों को मौत की सजा देने का बिल पेश होगा। ममता बनर्जी ने 28 अगस्त को कहा था, ‘हम अगले हफ्ते विधानसभा सत्र बुलाएंगे और रेप के आरोपियों को मृत्युदंड अनिवार्य करने के लिए एक बिल पास करेंगे। अगर राज्यपाल ने बिल को मंजूरी नहीं दी, तो राजभवन के बाहर धरना देंगे।

  5. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 47वीं एनुअल जनरल मीटिंग को संबोधित किया। उन्होंने कहा, ‘जियो 8 साल में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल डेटा कंपनी बन गई है। हर जियो यूजर हर महीने 30 जीबी डेटा कंज्यूम करता है। जियो के डेटा रेट्स वर्ल्ड एवरेज का एक चौथाई है।’ अंबानी ने एआई क्लाउड वेलकम ऑफर का ऐलान किया। इसमें जियो यूजर्स को 100 GB तक का फ्री क्लाउड स्टोरेज मिलेगा। इस ऑफर को दिवाली पर लॉन्च किया जाएगा।

  6. रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी: रिलायंस भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर कंपनी है। ये अभी हाइड्रोकार्बन एक्सप्लोरेशन और प्रोडक्शन, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और मार्केटिंग, पेट्रोकेमिकल्स, एडवांस मटेरियल और कंपोजिट, रिन्यूएबल एनर्जी, डिजिटल सर्विस और रिटेल सेक्टर में काम करती है।

  7. 3. असम में मुस्लिम शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन जरूरी; CM हिमंत बोले- बाल विवाह और काजी सिस्टम खत्म होगा
    असम विधानसभा ने मुस्लिम शादी और तलाक रजिस्टर करने वाले 90 साल पुराने कानून को रद्द करने का बिल पास किया। नए बिल का नाम असम कंपल्सरी रजिस्ट्रेशन ऑफ मुस्लिम मैरिज एंड डिवोर्स बिल, 2024 है। पुराने कानून के रद्द किए जाने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों को शादी और तलाक का रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा। असम के CM हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि हमारा अगला लक्ष्य बहुविवाह पर बैन लगाना है।