केदारनाथ से एयरलिफ्ट किया जा रहा हेलिकॉप्टर गिराना पड़ा:रिपेयरिंग के लिए ले जा रहे थे, हवा में बैलेंस बिगड़ा तो पायलट ने सुरक्षित जगह ड्रॉप किया

केदारनाथ से एयरलिफ्ट किया जा रहे हेलिकॉप्टर को शनिवार सुबह करीब 8 बजे गिराना पड़ गया। केस्ट्रल एविएशन के इस हेलिकॉप्टर को रिपेयरिंग के लिए MI-17 एयरक्राफ्ट से एयरलिफ्ट किया जा रहा था।

एयरलिफ्ट के दौरान ते हवा के चलते MI-17 का बैलेंस बिगड़ गया। जिसके बाद पायलट ने हादसे की आशंका को देखते हुए इसे सुरक्षित जगह ड्रॉप कर दिया।

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि हवा और हेलिकॉप्टर के वजन से MI-17 का बैलेंस बिगड़ा था। इसके बाद पायलट ने थारू कैंप घाटी में खाली जगह हेलिकॉप्टर को ड्रॉप कर दिया। यहां आबादी नहीं थी।

ड्रॉप किए गए केस्ट्रल एविएशन के हेलिकॉप्टर की 24 मई को केदारनाथ में इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी। तभी से यह यह हेलीपैड पर खड़ा था। इसे रिपेयरिंग के लिए गौचर एयरबेस ले जा रहे थे।

अधिकारी बोले- हेलिकॉप्टर को ड्रॉप करना जरूरी था
राहुल चौबे ने बताया, ” बैलेंस बिगड़ने के बाद MI-17 पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए सेफ जगह पर हेलिकॉप्टर को ड्रॉप कर दिया। अगर ऐसा ना किया जाता तो हादसे भी हो सकता था। MI-17 एयरक्राफ्ट को भी नुकसान पहुंच सकता था। ड्रॉप किए गए हेलिकॉप्टर में कोई पायलट नहीं था और ना ही कोई सामान।”

3 महीने पहले हवा में 8 बार लहराया, 6 पैसेंजर थे, इमरजेंसी लैंडिंग हुई

केस्ट्रल एविएशन का हेलिकॉप्टर 24 मई को तमिलनाडु के 6 पैसेंजर लेकर केदारनाथ जा रहा था। इसे कैप्टन कल्पेश उड़ा रहे थे। हेलिपैड से 100 मीटर पहले इसका बैलेंस बिगड़ गया। हवा में 8 बार लहराने के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग हुई। 3 महीने से यह केदारनाथ में ही खड़ा था।

ये खबर भी पढ़ें…

पिछले साल अक्टूबर में बर्फबारी के बीच हुई हेलिकॉप्टर की सेफ लैंडिंग
भारी बर्फबारी के बीच हेलिकॉप्टर के उड़ने का एक वीडियो सामने आया था। हेलिकॉप्टर हैरिटेज एविएशन कंपनी का था, जो केदारनाथ यात्रियों को लेकर आया था लेकिन मौसम खराब होने के कारण वही फंस गया और उड़ान नहीं भर पाया। जब हेलीकॉप्टर केदारनाथ पहुंच उस वक्त बर्फबारी नहीं हो रही थी लेकिन लैंडिंग के दौरान अचानक केदार घाटी में तेज बर्फबारी हुई जिस वजह से हेलीकॉप्टर को लैंडिंग करने में दिक्कत आई और उसे सेफ जगह लेंडिंग कराई गई।