क्या पाकिस्तान के बाद भारत को हरा पाएगा बांग्लादेश:मिराज, शाकिब जैसे 5 प्लेयर्स बन सकते हैं गेमचेंजर; सीरीज 19 सितंबर से

बांग्लादेश ने पाकिस्तान को उसी के घर में क्लीन स्वीप कर टेस्ट सीरीज 2-0 से जीत ली। पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत से बांग्लादेश के हौसले बुलंद हैं। अब टीम भारत में भी इसी तरह की कामयाबी दोहराना चाहेगी। टीम को 19 सितंबर से भारत के खिलाफ भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।

बांग्लादेश अगर भारत दौरे पर एक टेस्ट जीतने में भी कामयाब रहा तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी, क्योंकि वह आज तक इस फॉर्मेट में टीम इंडिया को नहीं हरा सका है।

साथ ही भारत पिछले 12 साल से अपने घर पर 45 में से 4 ही टेस्ट हारा है। इन 12 सालों से भारतीय टीम घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है।

बांग्लादेश को फिर भी अगर भारत में सीरीज जीतनी है तो इन 5 प्लेयर्स की भूमिका अहम रहेगी…

1. लिट्टन दास, विकेटकीपर बैटर
बांग्लादेश के विकेटकीपर बल्लेबाज लिट्टन दास ने पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट में मैच विनिंग सेंचुरी लगाई। उनकी 138 रनों की शतकीय पारी की बदौलत ही पाकिस्तान पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल नहीं कर सका। वह पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट शतक लगाने वाले एकमात्र बांग्लादेशी प्लेयर भी बने।

लिट्टन ने पहले टेस्ट में भी फिफ्टी लगाई थी, दूसरे टेस्ट में वह प्लेयर ऑफ द मैच रहे। वह सीरीज की 2 पारियों में 197 रनों के साथ तीसरे टॉप रन स्कोरर रहे। वह भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं। इस लिहाज से भारत में दास अपनी बैटिंग से बांग्लादेश को बड़े स्कोर तक पहुंचा सकते हैं।

29 वर्षीय दास ने 43 टेस्ट में 36.37 की औसत से 2655 रन बनाए हैं। इनमें 4 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं। भारत के खिलाफ उन्होंने 5 टेस्ट में 37.85 की औसत से 265 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ उनके नाम एक ही टेस्ट फिफ्टी है।

2. मुश्फिकुर रहीम, विकेटकीपर बैटर
बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बैटर मुश्फिकुर रहीम ने भी पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहले मैच में 191 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को लीड दिलाई थी। सीरीज में रहीम दूसरे टॉप रन स्कोरर रहे। उन्होंने 3 पारियों में 108 की औसत से 216 रन बनाए।

37 वर्षीय मुश्फिकुर ने 90 टेस्ट में 38.76 की औसत से 5892 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 11 शतक और 27 अर्धशतक निकले। मुश्फिकुर बांग्लादेश के टॉप रन स्कोरर हैं। वह भारत के खिलाफ अक्सर फॉर्म में नजर आते हैं, चेन्नई और कानपुर की पिचों पर वह खतरनाक साबित हो सकते हैं।

भारत के खिलाफ रहीम ने 8 टेस्ट में 43.14 की औसत से 604 रन बनाए हैं। इनमें 2 सेंचुरी और 2 फिफ्टी शामिल हैं। भारत में उन्होंने 3 टेस्ट में 55.16 की औसत से 331 रन बनाए हैं। इनमें एक सेंचुरी और 2 फिफ्टी शामिल हैं।

3. शाकिब अल हसन, ऑलराउंडर
अनुभवी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने रुतबे के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर सके। हालांकि, उन्होंने पहले टेस्ट में 4 विकेट लेकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। उन्होंने सीरीज की 3 पारियों में 19 की औसत से 38 रन बनाए।

37 वर्षीय शाकिब ​​ने 69 टेस्ट में 38.50 की औसत से 4543 रन बनाए हैं। उनके नाम 5 सेंचुरी और 31 फिफ्टी हैं, वह बांग्लादेश के तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं। गेंदबाजी से उन्होंने 242 विकेट लिए हैं, जिनमें 19 बार 5-विकेट हॉल और 2 बार मैच में 10-विकेट हॉल शामिल हैं। शाकिब बांग्लादेश के टॉप विकेट टेकर हैं और इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म स्पिनर भी हैं।

भारत के खिलाफ शाकिब ने 8 टेस्ट में 26.85 की औसत से 376 रन बनाए हैं। वह 2 ही फिफ्टी लगा सके। गेंद से उन्होंने 21 विकेट लिए। इनमें एक बार 5-विकेट हॉल शामिल है। भारत में उन्होंने एक ही टेस्ट खेला, लेकिन 2 पारियों में 104 रन बना दिए। उनके नाम यहां 2 विकेट भी हैं। अपने अनुभव से वह भारत की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

4. मेहदी हसन मिराज, ऑलराउंडर
स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर मेहदी हसन मिराज पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश के सबसे बड़े हीरो रहे। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीता। मेहदी ने सीरीज में 10 विकेट लेने के साथ 77.50 की औसत से 155 रन भी बनाए।

दूसरे टेस्ट में 26/6 के स्कोर के बाद मेहदी ने 77 रन बनाकर लिट्टन के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की थी। 26 वर्षीय मेहदी ने 45 टेस्ट में 22.57 की औसत से 1625 रन बनाए हैं। इनमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। गेंदबाजी में वह अब तक 174 विकेट ले चुके हैं। उनके नाम 10 बार 5-विकेट हॉल और 2 बार मैच में 10-विकेट हॉल हैं।

भारत के खिलाफ मेहदी ने 5 टेस्ट में 18.80 की औसत से 188 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक शामिल है। जबकि गेंद से उन्होंने 14 विकेट लिए। इनमें एक बार 5-विकेट हॉल शामिल है। वह वनडे क्रिकेट में भी भारत को परेशान कर चुके हैं और अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टेस्ट में भी बांग्लादेश की ताकत साबित हो सकते हैं।

5. नाहिद राणा, तेज गेंदबाज
बांग्लादेश के युवा तेज गेंदबाज नाहिद राणा ने पाकिस्तान के खिलाफ टीम की ऐतिहासिक सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई। वह सीरीज में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। नाहिद ने सीरीज की 4 पारियों में 6 विकेट लिए।

नाहिद ने पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट में कई अहम मौकों पर टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने बाबर आजम को 2 बार और मोहम्मद रिजवान को एक बार पवेलियन भेजा। 21 वर्षीय नाहिद ने 3 टेस्ट में 11 विकेट लिए हैं। उन्हें भारत के खिलाफ खेलने का अनुभव नहीं है, लेकिन अपनी हाईट और स्पीड से वह भारतीय बैटर्स की परेशानी बढ़ा सकते हैं।