हरियाणा के भिवानी जिला के एक युवक को कोर्ट में चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर दिल्ली पुलिस के एक एएसआई ने 2 लाख 25 हजार रुपए हड़प लिए। शहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
दिल्ली पुलिस में एएसआई कार्यरत
दुर्गा कॉलोनी निवासी एक युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मेरी मां के गांव में रहने वाले अजय नामक व्यक्ति से उसकी जान पहचान हो गई थी। मेरे मामा के घर आते जाते समय कथित आरोपी से जान पहचान हो गई थी। उक्त आरोपी दिल्ली पुलिस में एएसआई के पद पर कार्यरत हैं। हाल में सेक्टर-19 द्वारका में रहता है। दिसंबर 2023 में मुझे बताया गया था कि एक युवक को चपरासी के पद पर भिवानी कोर्ट में नौकरी लगवाई थी। बदले में 7 लाख रुपए दिए थे।
गूगल पे के माध्यम से दिए 2 लाख
उसने कहा कि तुम्हें भी कोर्ट में नौकरी लगवा दूंगा। इसकी एवज में 7 लाख रुपए कैश की डिमांड की। मैंने गूगल पे के माध्यम से 2 लाख रुपए दिए। बार-बार Google पे के माध्यम से मोबाइल पर 25,000 रुपए और दिए। आरोपी को नौकरी लगवाने के लिए कुल 2 लाख 24 हजार 500 रुपए दिए। शेष रकम बाद में देने की बात हुई। भिवानी कोर्ट में नौकरी की अंतिम सूची 08-02-24 को जारी हुई थी। इसके बाद मुझे बताया गया कि मेरा नाम सूची में नहीं है।
ना तो पैसे मिलेंगे और ना ही नौकरी
उसने कहा कि कुछ दिन बाद वेटिंग सूची में नाम आ जाएगा। इस प्रकार मुझे वह नौकरी लगवाने का झांसा देकर धोखा करता रहा। उसने रकम वापस मांगी, तो कहा कि ना तो पैसे मिलेंगे और ना ही नौकरी, तुम्हें जो करना कर लो। तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मैं पुलिस में हूं, मेरी हर जगह जान पहचान है। उसने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। एसपी के आदेश पर शहर थाना पुलिस ने जांच कर आरोपी के खिलाफ धारा 406,420 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया है।