आयकर विभाग ने कर चोरी के मामले में बुधवार को फ़िल्ममेकर अनुराग कश्यप और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के यहां छापामारी की बड़ी कार्रवाई की थी। आयकार विभाग की पूछताछ और उनकी कार्रवाई अगले दिन यानी गुरुवार को भी जारी रही थी। कर चोरी का मामला फैंटम फ़िल्म्स से जुड़ा है, जो अनुराग ने बाक़ी फ़िल्ममेकर्स के साथ मिलकर बनायी थी। अनुराग और तापसी से आयकर विभाग की टीमों ने लगभग कई घंटों तक पूछताछ की थी। इसी बीच अब पहली बार तापसी पन्नू का रिएक्शन सामने आया है। तापसी ने ट्वीट पर तीन चीजों का जिक्र किया है।
एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं। इन ट्वीट में उन्होंने एक चेक, एक बंगला जो कि पैरिस में है और 2013 में पड़े एक रेड के बारे में लिखा हैं। तापसी ने पहले ट्वीट में लिखा, ‘पेरिस में मेरा एक कथित बंगला है जिसकी चाबी वो पेरिस में रखती हूं उसे ये ढूंढ रहे हैं। मैं अक्सर वहां छुट्टियां बिताने जाती हूं।’ वहीं दूसरे ट्वीट में वह लिखती हैं, ‘एक पांच कारोड़ के चेक की कथित रसीद ढूंढ रहे हैं। वहीं तीसरी और अखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मेरी याददाश्त में मुझे याद है कि साल 2013 में भी फाइनेंसी मिस्टर ने भी रेड की थी। ये ज्यादा सस्ती नहीं है।’
हलांकि उन्होंने ये सारी बातें आयकर विभाग और सरकार पर कटाकक्ष किया है। तापसी के ट्वीट के अनुसार रेड के दौरान इस बात का दावा किया है जिसकी चाबी वह मांग रहे हैं। आयकर विभाग ने भी दावा किया है कि उनके पास 5 करोड़ रुपए की रसीद भी है। वहीं फाइनेंस मिनिस्टर ने भी दावा किया है कि साल 2013 में तापसी के यहां रेड पड़ी थी। बता दें कि तापसी पन्नू के तीनों ट्वीट ट्विटर पर तेजी से ट्रेंड हो रहे हैं। इस पर सोशल मीडिया पर फैंस लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनकम टैक्स की रेड के दौरान बॉलीवुड के कई कलाकार तापसी के समर्थन में आए हैं।